Aaj Ki Taza Khabar 22 September 2025 Live Updates: सोमवार (22 सितंबर, 2025) का दिन भी राष्ट्रीय से लेकर अंतरराष्ट्रीय खबरों के लिए अहम रहेगा. पीएम नरेन्द्र मोदी सोमवार को अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा के दौरे पर रहेंगे. अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में ऊर्जा, कनेक्टिविटी, स्वास्थ्य सेवा और अन्य क्षेत्रों से जुड़ी प्रमुख परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. त्रिपुरा के उदयपुर में माता त्रिपुर सुंदरी मंदिर परिसर में विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे. वहीं, भारत समेत दुनियाभर में मां शक्ति की उपासना का पर्व नवरात्रि सोमवार से शुरू हो चुका है. इसके साथ ही देश में सोमवार से ही जीएसटी की नई दरें लागू हो गई हैं. इसके बाद 400 चीजों के दाम सस्ते हो जाएंगे. फैसले के तहत अब देश में दो ही टैक्स स्लैब (5% और 18%) होंगे. लोगों को जानकारी देने के लिए भारतीय जनता पार्टी सोमवार (22 सितंबर) से अगले सोमवार (29 सितंबर) तक पूरे देश में जीएसटी बचत उत्सव अभियान चलाएगी. बीजेपी के सभी सांसद अपने-अपने क्षेत्र में पदयात्रा करेंगे.
Aaj Ki Taza Khabar Live Updates: CISF ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल ली है. इसकी जानकारी DIG सीआईएसएफ एयरपोर्ट विनय कलजा ने दी. उन्होंने कहा कि ये 17 वां एयरपोर्ट है, जिसमें हम डिप्लाय हुए हैं. हम अपनी जिम्मेदारी निभाते आए हैं. हमें खुशी है कि आज हमारी तैनाती हो पाई है. 120 लोग तैनात किए गए हैं.
Aaj Ki Taza Khabar Live Updates: जैकलिन फर्नांडीस की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत नहीं मिल पाई है. यह मामला 200 करोड़ रुपए की ठगी से जुड़े सुकेश चंद्रशेखर केस से संबंधित है, जिसमें जैकलीन का नाम भी सामने आया है. जैकलीन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर और चल रही आपराधिक कार्रवाई को रद्द करने की मांग की थी. इससे पहले उनकी याचिका दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दी थी. हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए जैकलीन ने शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया था.सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान साफ कहा कि अभी उनकी याचिका सुनवाई योग्य नहीं है.
Aaj Ki Taza Khabar Live Updates: अक्टूबर में मलेशिया में होने जा रहे ASEAN शिखर सम्मेलन पर सबकी नजरें टिकी हैं, क्योंकि इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प दोनों के शामिल होने की संभावना है. ऐसे में दोनों नेताओं के बीच आमने-सामने की मुलाकात की संभावना है. सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी इस महीने के अंत में न्यूयॉर्क में होने वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) की बैठक में हिस्सा लेने नहीं जा रहे हैं. हालांकि, अब तक मलेशिया में ट्रम्प-मोदी मुलाकात को लेकर कोई औपचारिक चर्चा नहीं हुई है. इसके साथ ही न तो भारत और न ही अमेरिका ने आधिकारिक तौर पर ASEAN शिखर सम्मेलन में दोनों नेताओं की उपस्थिति की घोषणा की है. फिर भी यह परंपरा रही है कि प्रधानमंत्री मोदी लगातार ASEAN सम्मेलनों में हिस्सा लेते रहे हैं और इस बार भी उनके शामिल होने की संभावना प्रबल है.
Aaj Ki Taza Khabar Live Updates: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा 26 सितंबर को बिहार में अपनी पहली चुनावी सभा मोतिहारी में करेंगी. इसके बाद पटना के सदाकत आश्रम में वे महिलाओं से मिलेंगी और संवाद करेंगी. इस दौरे को बिहार में कांग्रेस की चुनावी रणनीति के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जिसका उद्देश्य मतदाताओं के बीच सक्रियता बढ़ाना और पार्टी की पकड़ मजबूत करना है.
Aaj Ki Taza Khabar Live Updates: पंजाब के संगीतकार चरणजीत सिंह आहूजा का सोमवार (22 सितंबर, 2025) को निधन हो गया. उन्होंने मोहाली में घर पर अंतिम सांस ली। वह 74 साल के थे और कुछ वर्षों से कैंसर से लड़ रहे थे, जिसका इलाज चंडीगढ़ पीजीआई से चल रहा था. उनका अंतिम संस्कार सोमवार दोपहर 1 बजे मोहाली के श्मशान घाट में किया जाएगा