Shardiya Navratri 2025: आश्विन शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि यानी आज 22 सितंबर सोमवार के दिन शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है, जो 1 अक्टूबर तक रहेगे. इस बार चतुर्थी तिथि की वृद्धि के कारण 9 दिन चलने वाला नवरात्रि का यह पावन त्योहार 10 दिनों तक चलने वाला है. नवरात्रि के पहले दिन माता दुर्गी की पूजा के लिए घर में कलश स्थापना होती है, जौ बोय जाते हैं और मां दुर्गा का आह्वान किया जाता है, साथी ही श्रीदुर्गा सप्तशती पाठ के साथ अनुष्ठान आरंभ किया जाता है.
आज नवरात्रि में कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त
आश्विन शुक्ल प्रतिपदा तिथि यानी आज शारदीय नवरात्रि में कलश स्थापना का सबसे शुभ मुहूर्त यहां देखें
- शुभ मुहूर्त – प्रात: 06 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक
- कलश स्थापना के लिए अमृत मुहूर्त- प्रात: 06:00 बजे से 08:00 बजे तक और सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक.
- अभिजीत मुहूर्त -सुबह 11 बजकर 33 मिनट से 12 बजकर 23 मिनट तक
इस नवरात्रि में हाथी पर होगा माता का आगमन
इस शारदीय नवरात्रि पर यानी आज मां दुर्गा का आगमन गज यानी हाथी पर होने जा रहा है, लेकिन मां दुर्गा का प्रस्थान मनुष्य की सवारी यानी पालकी पर होगा. जिसका फल अत्यंत लाभकारी व सुखदायक होता है. वहीं आश्विन शुक्ल पक्ष में चतुर्थी तिथि की वृद्धि से यह पक्ष 16 दिनी तक है, जिससे यह पक्ष सुख-समृद्धि एवं शांति प्रदान करने वाला होने वाला है.
नवरात्रि के पहले दिन संकल्प धारण कर करें अनुष्ठान
अश्विन शुक्ल प्रतिपदा यानी नवरात्रि के पहले दिन तैलाभ्यंग स्नानादि व्रत करने का कर संकल्प लेना चाहिए, इसके अलावा गणपति पूजन, स्वस्तिवाचन, नांदीश्राद्ध, मातृका पूजन इत्यादि करना चाहिए. साथ ही आज तदुपरांत मां दुर्गा का पूजन षोडशोपचार या पंचोपचार करना चाहिए
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. India News इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.