Live
Search
Home > बिज़नेस > ‘मैगी’ बनाने से भी कम समय में मिलेगा तत्काल टिकट, योगी सरकार का प्लान तैयार

‘मैगी’ बनाने से भी कम समय में मिलेगा तत्काल टिकट, योगी सरकार का प्लान तैयार

Indian Railways: मौजूदा समय में स्टेशन पर 100 एमबीपीएस की इंटरनेट स्पीड उपलब्ध है, हालाँकि तत्काल टिकट बुकिंग के लिए यह पर्याप्त नहीं होती है. बढ़ी हुई स्पीड से आरक्षण प्रक्रिया सरल होगी और काउंटरों पर भीड़ कम होगी.  रेलटेल कंपनी इस सुविधा को अन्य स्टेशनों पर भी मुहैया कराएगी.

Written By: Ashish kumar Rai
Last Updated: September 22, 2025 17:17:32 IST

Raebareli News: यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश के रायबरेली रेलवे स्टेशन पर इंटरनेट की गति बढ़ाई जाएगी. यह निर्णय तत्काल टिकट बुकिंग के दौरान धीमी नेटवर्क स्पीड की समस्या को दूर करने के लिए लिया गया है, जहां एक हाई-स्पीड एमपीएस सिस्टम लगाया जाएगा.

मौजूदा समय में स्टेशन पर 100 एमबीपीएस की इंटरनेट स्पीड उपलब्ध है, हालाँकि तत्काल टिकट बुकिंग के लिए यह पर्याप्त नहीं होती है. बढ़ी हुई स्पीड से आरक्षण प्रक्रिया सरल होगी और काउंटरों पर भीड़ कम होगी.  रेलटेल कंपनी इस सुविधा को अन्य स्टेशनों पर भी मुहैया कराएगी.

ट्रेन छूट गई तो ना हो परेशान, टिकट के पैसे डूबेंगे नहीं, जानिए क्या है रिफंड का प्रोसेस!

बहुत आ रही थी स्लो नेटवर्क स्पीड की शिकायतें 

तत्काल टिकट बुकिंग के दौरान स्लो नेटवर्क स्पीड की शिकायतें आम थीं. एसी कोच के लिए टिकट बुकिंग सुबह 10 बजे से 10:30 बजे तक और स्लीपर क्लास के लिए सुबह 11 बजे से 11:30 बजे तक खुली रहती है. हालाँकि, धीमे नेटवर्क के कारण, टिकट प्रक्रिया में अक्सर 15 से 20 मिनट लग जाते थे. नतीजतन, काउंटरों पर प्रतीक्षा कर रहे यात्रियों को समय पर टिकट नहीं मिल पाता था. नेटवर्क की खराब स्थिति के कारण, दोनों आरक्षण काउंटरों पर एक समय में केवल दो से पाँच टिकट ही संसाधित हो पा रहे थे.

एक-दो मिनट में बन जाएगा आपका टिकट 

रेलवे अधिकारियों ने अब उच्च क्षमता वाली नेटवर्क प्रणाली स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इससे टिकट प्रसंस्करण समय घटकर मात्र एक से दो मिनट रह जाएगा. इससे अधिक यात्रियों को समय पर टिकट मिल सकेंगे और काउंटरों पर भीड़भाड़ कम होगी.

यात्री कमल किशोर ने बताया कि नवरात्रि और त्योहारी सीजन को देखते हुए विभाग का यह कदम बेहद सराहनीय है. चूँकि स्टेशन से 35 जोड़ी से अधिक ट्रेनों का संचालन होता है, इसलिए यात्रियों की संख्या अधिक होती है. वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (दूरसंचार) संदीप सोनकर के अनुसार, रेलटेल यह नई प्रणाली रायबरेली, बछरावां, ऊँचाहार, डलमऊ और लालगंज स्टेशनों पर स्थापित करेगा. इसके बाद इसे अन्य स्टेशनों पर भी लागू किया जाएगा.

सर्दियों की तैयारी अभी से करें पूरी, टॉप ब्रांड्स गीजर पर मिल रहा है अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?