Live
Search
Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > क्राइम पेट्रोल देखकर रची खौफनाक साजिश, फिर प्रेमी से पेंटर को उतरवाया मौत के घाट, जानें क्या था प्रेमिका का प्लान?

क्राइम पेट्रोल देखकर रची खौफनाक साजिश, फिर प्रेमी से पेंटर को उतरवाया मौत के घाट, जानें क्या था प्रेमिका का प्लान?

UP crime news: पुलिस अधीक्षक (अपराध) सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि स्वाति का मनोज से प्रेम संबंध था. पिता और भाइयों के विरोध से तंग आकर उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर यह योजना बनाई. टीवी शो "क्राइम पेट्रोल" देखने के बाद, उन्होंने तय किया कि किसी की हत्या कर दी जाए और हत्या का आरोप अपने पिता और भाइयों पर मढ़ दिया जाए. इसके बाद, पिता और भाई जेल जाएँगे और उनकी शादी हो जाएगी.

Written By: Ashish kumar Rai
Last Updated: September 22, 2025 21:41:03 IST

Painter murder case: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र के गुरैठा गाँव में एक पेंटर की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है. उसी गाँव की एक युवती ने अपने पिता और भाइयों को हत्या के झूठे मामले में फँसाकर जेल भिजवाने और फिर अपने प्रेमी से शादी करने की साजिश रची थी. पुलिस अधीक्षक (अपराध) सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि स्वाति का मनोज से प्रेम संबंध था. पिता और भाइयों के विरोध से तंग आकर उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर यह योजना बनाई. टीवी शो “क्राइम पेट्रोल” देखने के बाद, उन्होंने तय किया कि किसी की हत्या कर दी जाए और हत्या का आरोप अपने पिता और भाइयों पर मढ़ दिया जाए. इसके बाद, पिता और भाई जेल जाएँगे और उनकी शादी हो जाएगी.

इसी साजिश के तहत, रविवार को योगेश घटनास्थल पर मिला. आरोपियों ने उसे पकड़कर उसका गला घोंट दिया और फिर ईंट से उसका सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी. पाकबड़ा पुलिस ने रविवार रात एक मुठभेड़ के दौरान युवती के प्रेमी मनोज और उसके चचेरे भाई मंजीत को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दरम्यान मनोज के पैर में गोली लग गई.

लगातार 2 बार क्रैक किया UPSC, पहले IPS फिर बनीं IAS…मोटिवेशन से भर देगी दिव्या तंवर के सफलता की कहानी

जानें क्या मामला?

गुरैठा गाँव का पेंटर योगेश कुमार (22) पिछले रविवार शाम अपनी साइकिल से घर से निकला था और अगली सुबह उसका शव गाँव के बाहर कब्रिस्तान वाली सड़क पर झाड़ियों में मिला. इसके बाद, योगेश ने अपने मोबाइल से यूपी 112 पर कॉल करके बताया कि शोभाराम और उसके बेटे कपिल और गौरव उसे पीट रहे हैं. इसके आधार पर मामला दर्ज किया गया, लेकिन पुलिस जाँच में पता चला कि तीनों निर्दोष थे। आगे की जाँच में पता चला कि शोभाराम की बेटी स्वाति ने अपने प्रेमी मनोज और उसके चचेरे भाई मंजीत के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची थी.

मुठभेड़ में आरोपी पकड़ा गया

रविवार रात सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नया मुरादाबाद की घेराबंदी की. पुलिस को देखते ही मनोज और मंजीत ने फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में मनोज के पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा, जबकि मंजीत भागते समय पकड़ा गया. घायल मनोज को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध कबूल कर लिया और बताया कि योगेश से उसकी कोई दुश्मनी नहीं थी और उसने अपनी प्रेमिका के कहने पर ही उसकी हत्या की थी.

Air India प्लेन को हाइजैक करने की कोशिश? ऐसी टली बड़ी साजिश, दबोचे गए 9 पैसेंजर

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?