Aaj Ki Taza Khabar Live Updates: मंगलवार (23 सितंबर, 2025) का दिन भी राष्ट्रीय से लेकर अंतरराष्ट्रीय तक अहम रहने वाला है. अंतरराष्ट्रीय स्तर की बात करें तो फिलिस्तीनी राष्ट्रपति ने हमास से हथियार डालने का आह्वान किया. अमेरिका द्वारा संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए वीज़ा न दिए जाने के बाद, फ़िलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने वीडियो लिंक के माध्यम से कहा कि हमास की (गाज़ा पर) शासन करने में कोई भूमिका नहीं होगी. हमास और अन्य गुटों को अपने हथियार फ़िलिस्तीनी प्राधिकरण को सौंप देने चाहिए. गरबा को लेकर भोपाल कलेक्टर ने आदेश जारी किया है. गरबा स्थल में बिना पहचान पत्र किसी भी व्यक्ति को एंट्री नहीं मिलेगी. बिहार विधानसभा 2025 की तैयारी राजनीतिक दलों के साथ-साथ भारतीय निर्वाचन आयोग ने भी शुरू कर दी है. EC का कहना है कि चुनाव लड़ने वालों को खर्च में पारदर्शिता बरतनी होगी. चुनाव आयोग ने पत्र लिखकर बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिया है. इसके तहत चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों को अनिवार्य रूप से नया बैंक खाता को खोलना होगा. सभी प्रत्याशी नामांकन के एक दिन पहले अपना बैंक में चुनावी खर्च का खाता खोले. विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों का पृथक चेकबुक रखना होगा. यूपी में बड़े राजनीतिक घटनाक्रम के तहत समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री आजम खान जेल से रिहा होंगे. आजम खान पिछले 23 महीने से सीतापुर जेल में बंद हैं. नवरात्र के दौरान गरबा को लेकर भोपाल कलेक्टर ने आदेश जारी किया है. गरबा स्थल में बिना पहचान पत्र किसी भी व्यक्ति को एंट्री नहीं मिलेगी. बिहार में आज युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे. युवा कांग्रेस का कहना है कि बिहार के अधिकार अब चोरी नहीं होने देंगे. उदय भान चिब के नेतृत्व में यह घेराव किया जाएगा. युवा कांग्रेस का कहना है कि बिहार के अधिकार अब चोरी नहीं होने देंगे.
Aaj Ki Taza Khabar Live Updates : मध्य प्रदेश के कटनी जिले में बड़ा रेल हादसा हुआ है. स्टेशन के पास मालगाड़ी के डब्बे पटरी से उतर गए. हादसे के कारण मुख्य रेल मार्ग पर यातायात प्रभावित हो गया है. कई ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया है और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर राहत और पटरी दुरुस्ती कार्य में जुटी हुई है.
Aaj Ki Taza Khabar Live Updates : मंगलवार (23 सितंबर, 2025) विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित समारोह में दिए जाएंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु विजेताओं को सम्मानित करेंगी. शाहरुख खान (जवान) और विक्रांत मैसी (12वीं फेल) को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिलेगा, जबकि रानी मुखर्जी को "मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे" के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का सम्मान मिलेगा. इसी समारोह में मलयालम अभिनेता मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के से सम्मानित किया जाएगा.
Aaj Ki Taza Khabar Live Updates : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल, 2025 को हुए आतंकी हमले और भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के जरिये की गई कार्रवाई के चलते पाकिस्तान से संबंध खराब हैं. पहलमान आतंकी हमले के पबाद भारत ने 30 अप्रैल को जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी विमानों और एयरलाइंस के लिए अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया है. इसके बाद से ही दोनों देश मासिक आधार पर NOTAM जारी करके इस बंदी को बढ़ा रहे हैं. यह आगे भी जारी रहेगा. यानी एयरस्पेस फिलहाल बंद ही रहेंगे.