Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • चहल के इश्क में पूरी तरह बदल गई RJ महवश! ट्रेडिशनल अंदाज में देख फैन्स के खुले रह गए मुंह

चहल के इश्क में पूरी तरह बदल गई RJ महवश! ट्रेडिशनल अंदाज में देख फैन्स के खुले रह गए मुंह

Rj Mehvash Traditional Look: RJ महवश (RJ Mehvash) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर इन दिनों खूब सुर्खियो में हैं. जानकारी के मुताबिक, महवश भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra chahal) के डेट कर रही हैं. यहां तक की लोगों का मानना है कि चहल और धनश्री (Dhanshree Verma) का तलाक भी महवश के कारण ही हुआ है. RJ महवश और चहल को कई बार एकसाथ स्पॉट किया जा चुका है. RJ महवश ने क्रिकेटर का जन्मदिन भी बेहद फिल्मी स्टाइल में मनाया था. जिसका वीडियो आज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. महवश और चहल की नजदीकियां काफी पहले से हैं. अब इस बीच आरजे ने फोटोशूट कराया है. जिसमें वह ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं.

Last Updated: September 23, 2025 | 9:37 AM IST
Copy of National Inkhabar (50) - Photo Gallery
1/7

RJ महवश का बदला अंदाज

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की रुमर्ड गर्लफ्रेंड RJ महवश ने एक बार फिर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है. RJ महवश ने हाल ही में अपनी लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

Copy of National Inkhabar (51) - Photo Gallery
2/7

RJ महवश का ट्रेडिशनल लुक

इन तस्वीरों को जिसने भी देखा वह हैरान रह गया है. RJ महवश इन तस्वीरों में ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं.

Copy of National Inkhabar (52) - Photo Gallery
3/7

RJ महवश खूबसूरत लुक

RJ महवश ने अपने ट्रेडिशनल लुक से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है. तस्वीरें देख लोगों के मुंह खुले के खुले रह गए हैं.

Copy of National Inkhabar (53) - Photo Gallery
4/7

RJ महवश लेटेस्ट फोटोशूट

RJ महवश पहले से काफी अलग लुक में नजर आ रही हैं. ट्रेडिशनल लुक में वह काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं.

Copy of National Inkhabar (54) - Photo Gallery
5/7

RJ महवश की खूबसूरत तस्वीरें

तस्वीरों में उन्होंने मरुन कलर का प्रिंटेड लहंगा पहना हुआ है. साथ ही एकदम ट्रेडिशनल लुक में ऐसा लग रहा है, मानों वह पूरी तरह बदल गई हैं.

Copy of National Inkhabar (56) - Photo Gallery
6/7

RJ महवश की कातिल अदाएं

खूबसूरत लहंगे के साथ उन्होंने हैवी ज्वेलरी कैरी की है, जो उनके पूरे लुक पर चार चांद लगा रही हैं.

Copy of National Inkhabar (57) - Photo Gallery
7/7

RJ महवश का अनोखा लुक

बता दें कि RJ महवश चहल के साथ अपनी नजदीकियों के चलते खूब सुर्खियों में रहती हैं. यहां तक की खबरे हैं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?