565
Central Government Employees DA Hike: जैसा की हम सब जानते हैं की सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारकों को काफी लंबे समय से 8वें वेतन आयोग (8th pay commission) का इंतजार हैं, जिस पर मोदी सरकार जल्द ही मोहर लगाने वाली है. त्यौहारों से पहले महंगाई भत्ते (Dearness Allowance – DA) में 3 प्रतिशत की संभावित बढ़ोतरी और 8वें वेतन आयोग की घोषणा से करोड़ों परिवारों को सीधा आर्थिक लाभ मिलने वाला है.
क्या हैं वर्तमान स्थिति?
वर्तमान स्थिति की बात करें तो मार्च 2025 में केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ता 2 प्रतिशत बढ़ाया था. इसके साथ ही DA 53% से बढ़कर 55% पर पहुंच गया. यह दर वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों पर लागू है.
अक्टूबर 2025 में बढ़ोतरी की उम्मीद
लेकिन अब त्यौहारों के सीजन को देखते हुए मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया हैं और अक्टूबर 2025 में DA को 3 प्रतिशत और बढ़ाने पर विचार कर रही है. यदि ऐसा होता है तो डीए 58% तक पहुंच जाएगा.
क्या होता है DA और क्यों है ये जरुरी?
जानकारी के लिए बता दें कि, महंगाई भत्ता कर्मचारियों और पेंशनधारको को महंगाई से राहत देने के लिए दिया जाता है. चूंकि जीवन-यापन की लागत अलग-अलग क्षेत्रों (ग्रामीण, शहरी और अर्ध-शहरी) में भिन्न होती है, इसलिए यह भत्ता भी उसी आधार पर तय किया जाता है.
साल में दो बार सरकार DA की समीक्षा करती है जिसमें जनवरी से जून तक की अवधि का बदलाव 1 जनवरी को होता है और जुलाई से दिसंबर तक की अवधि का बदलाव 1 जुलाई को होता है. हालांकि इस बार घोषणा अक्टूबर में हो सकती है ताकि त्यौहारों के मौसम में कर्मचारियों को सीधी राहत दी जा सके.
8वें वेतन आयोग पर अपडेट
सरकार ने 16 जनवरी 2025 को साफ कर दिया था कि 8वां वेतन आयोग गठित किया जाएगा. दिवाली से पहले आयोग की शर्तें (Terms of Reference – ToR) तय की जा सकती हैं. आयोग में लगभग 6 सदस्य शामिल होंगे. रिपोर्ट सौंपने की समयसीमा 15 से 18 महीने तय की जा सकती है. इसका मतलब है कि अगले एक से डेढ़ साल में कर्मचारियों की वेतन संरचना में बड़े बदलाव संभव हैं.
त्यौहारों से पहले बोनस जैसी सौगात
सरकार का यह कदम दशहरा, दिवाली और छठ पूजा जैसे बड़े त्योहारों से पहले करोड़ों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की जेब में अतिरिक्त पैसा पहुंचाएगा इससे न केवल परिवारों की क्रय शक्ति बढ़ेगी बल्कि बाजार में भी रौनक लौटेगी और वह दिल खौल कर खरीदारी कर सकेगे.