बॉलीवुड एक्टर ने 55 साल की नौकरानी संग SEX कर पेश की सफाई, 14 साल के बच्चे ने किया था ये कांड; गलती किसकी?
Om Puri Physical Relationship With Maid: ओम पुरी (Om Puri) फिल्मी दुनिया का वो नाम है जो बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुके हैं. आज लोग उनका नाम बड़े ही इज्जत के साथ लेते हैं. वह आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. उनका जन्म 18 अक्टूबर 1950 को पंजाब (Punjab) के अंबाला में हुआ था. शुरूआत में आर्थिक तंगी के चलते उन्होंने लोगों के घरों के बर्तन भी धोएं. इसके बाद वह फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बना ली. लोगों को उनकी एक्टिंग इतनी पसंद आई, कि वो कामयाबी के सातवें आसमान पर पहुंच गए.
ओम पुरी के जीवन का राज
ओम पुरी ने अपने पूरे करियर में कई दमदार किरदार निभाया है. वह पिता से लेकर विलेन तक का किरदार बड़े पर्दे पर निभा चुके हैं. हालांकि ओम पुरी अपनी प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे हैं.
पत्नी ने लिखी थी एक्टर पर किताब
बता दें कि एक्टर की पत्नी ने एक किताब लिखी थी. यह किताब उन्होंने अपने पति पर लिखी थी, जिसका नाम 'अनलाइकली हीरो: ओम पुरी' रखा गया था.
14 साल की उम्र में बनाए थे संबंध
इस किताब में एक्टर की पत्नी नें एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि ओम पुरी ने काफी कम उम्र में अपनी नौकरानी के साथ अवैध संबंध बनाए थे.
किताब के जरिए हुआ खुलासा
उन्होंने किताब में लिखा था- ओम पुरी उस समय केवल 14 साल के थे. जब उन्होंने 14 साल की उम्र में किसी महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे.
55 साल की नौकरानी के साथ थे संबेध
दरअसल ओम पुरी के मामा के घर में 55 साल की नौकरानी काम करती थी. उस समय वह नौकरानी के साथ संबंध में थे. एक्टर से जब इस बारे में सवाल किया तो जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि- 14 साल के बच्चे का क्या कुसूर था या फिर उस 55 साल की औरत का?
पत्नी ने किया था खुलासा
ओम पुरी के पत्नी ने आगे किताब में लिखा कि- घर की लाइट चली जाने के बाद नौकरानी ने ओम पुरी को पकड़ लिया था. साथ ही उसके साथ संबंध बनाने की भी कोशिश की थी.
बिमार पिता के देखभाल करती थी नौकरानी
नंदिता ने नौकरानी को ओम पुरी का पहला प्यार तक कह दिया था. किताब में उन्होंने लिखा कि- ओम पुरी एक ऐसी महिला के साथ संबंध में थे, जो उनके बिमार पिता का देखभाल करती थी.
नौकरानी थी ओम पुरी का पहला प्यार
नंदिता ने नौकरानी को ओम पुरी का पहला प्यार तक कह दिया था. किताब में उन्होंने लिखा कि- ओम पुरी एक ऐसी महिला के साथ संबंध में थे, जो उनके बिमार पिता का देखभाल करती थी.