Live
Search
Home > धर्म > Shardiya Navratri 2025: शारदीय नवरात्रि पर इन तीन राशियों को मिलेगी करियर में सफलता

Shardiya Navratri 2025: शारदीय नवरात्रि पर इन तीन राशियों को मिलेगी करियर में सफलता

Shardiya Navratri 2025 Lucky Rashiyan: शारदीय नवरात्रि कुछ राशियों के जातकों के लिए बहुत ही फलदायी साबित होने वाली है. ये नवरात्र आपके जीवन में खुशहाली लाने वाली है. इस साल 22 सितंबर से नवरात्रि की शुरूआत हुई है और इसका समापन 2 अक्टूबर को होगा. क्या आप जानना चाहेंगे कि कौन-सी ऐसी राशियां है जिनके लिए ये नवरात्र करियर के क्षेत्र में उन्नति मिलेगी.

Written By: Shivi Bajpai
Last Updated: September 23, 2025 13:13:51 IST

Shardiya Navratri 2025: 22 सितंबर से आरंभ होने वाला पावन पर्व इस बार न केवल भक्ति का अवसर है, बल्कि ग्रह-नक्षत्रों के अनुकूल संयोगों के चलते कई राशियों के लिए अत्यंत शुभ साबित होगा. नवरात्रि के पहले दिन मंगल, शुक्र, तुला, सिंह और सूर्य–कन्या तथा शनि–मीन राशि पर स्थित थे. साथ ही 24 सितंबर को चंद्रमा तुला राशि में प्रवेश करते हुए मंगल के साथ मिलकर महालक्ष्मी राजयोग बनायेगा, जो समृद्धि के संकेत देता है. आइए जानते हैं वे तीन राशियां जिनपर इस नवरात्रि माता की विशेष कृपा बनी रहेगी.

तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए यह समय खुशी और लाभ का है. पारिवारिक जरूरतों के लिए खरीदारी करने का मन बनेगा और घर-परिवार के वातावरण में सकारात्मकता आएगी. व्यापारियों के अटके हुए काम प्रगति पर आ सकते हैं और कारोबारी मोर्चे पर सफलता मिलने की संभावना है. करियर संबंधी निर्णय इस दौरान उपयोगी सिद्ध होंगे और आप अपने फैसलों से संतुष्ट महसूस करेंगे.

कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए नवरात्रि का यह समय विशेष रूप से अनुकूल बताया जा रहा है. व्यक्तिगत संबंधों में मिठास आएगी और प्रेम संबंधों में मजबूती महसूस होगी। नए कारोबार की शुरूआत इस समय फलदायी रह सकती है, जिससे अच्छा-खासा मुनाफा मिलने के संकेत हैं. नौकरी बदलने या नए अवसर की योजना बनानी हो तो यह सही समय माना जा सकता है.

Navratri 2nd Day: नवरात्रि के दूसरे दिन करें मां ब्रह्मचारिणी की पूजा और जरूर

मकर राशि
मकर राशि के लोगों को इस नवरात्र में जीवनसाथी से प्रेम एवं समर्थन मिलेगा. कार्यस्थल पर आपकी मेहनत की प्रशंसा होगी और पदोन्नति या उत्तरदायित्व मिलने की संभावनाएँ प्रबल हैं. आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है और यदि आप शिक्षा या कॉलेज में दाखिले के बारे में सोच रहे हैं तो यह भी अनुकूल अवधि है.

शारदीय नवरात्रि 2025 कई राशियों के लिए सकारात्मक बदलाव और अवसर लेकर आ रही है. इन दिनों भक्तिभाव, संयम और सकारात्मक क्रियाओं से माता की कृपा और भी प्रबल होती है.

Durga Puja 2025: कब है दुर्गा पूजा? यहां जानें क्या है ‘बिल्व निमंत्रण’ और ‘सिंदूर

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?