Live
Search
Home > मनोरंजन > पहले ‘शार्क टैंक इंडिया’ अब राइज एंड फॉल, कौन है ये मालामाल Ashneer Grover?

पहले ‘शार्क टैंक इंडिया’ अब राइज एंड फॉल, कौन है ये मालामाल Ashneer Grover?

Who Is Ashneer Grover: शार्क टैंक इंडिया के पूर्व जज अशनीर ग्रोवर अपनी बोल्ड पर्सनालिटी से लगातार सुर्खियां बटोरते रहे हैं। बिग बॉस 18 में सलमान खान के साथ मंच साझा करने के बाद, अशनीर अब एक नए अनस्क्रिप्टेड रियलिटी शो "राइज़ एंड फ़ॉल" के होस्ट के रूप में नजर आ रहे हैं।

Written By: preeti rajput
Last Updated: September 23, 2025 13:38:21 IST

Know About Ashneer Grover: भारत के बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर(Ashneer Grover) भारतीय फिनटेक कंपनी भारतपे (Bharat Pay) के पूर्व सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक (एमडी) हैं, जिसकी स्थापना उन्होंने 2018 में शाश्वत नकरानी और भाविक कोलाडिया के साथ मिलकर की थी. ग्रोवरशार्क टैंक इंडिया’ (Shark Tank India) नाम रियलिटी टीवी शो में एक निवेशक के रूप में भी दिखाई दिए थे और अब वह रियलिटी शो “राइज़ एंड फ़ॉल(Rise And Fall) के होस्ट के रूप में नजर आ रहे हैं. 

पढ़ाई और करियर 

अशनीर ग्रोवर का जन्म 14 जून, 1982 को दिल्ली में हुआ था. उनके पिता एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) थे और उनकी मां एक टीचर थीं. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राष्ट्रीय राजधानी से पूरी की और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली से सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक. की उपाधि प्राप्त की. भारतपे की स्थापना से पहले, उन्होंने कोटक इन्वेस्टमेंट बैंक, ग्रोफ़र्स, पीसी ज्वैलर लिमिटेड और अमेरिकन एक्सप्रेस सहित कई कंपनियों में काम किया. 

बिग बॉस के स्टेज पर पहुंचे थे अश्नीर ग्रोवर

बिग बॉस 18 के एक एपिसोड में सलमान खान के साथ दिखाई देने के बाद अशनीर ग्रोवर को सोशल मीडिया पर तीखी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. वहीं अब, शार्क टैंक इंडिया के पूर्व जज और उद्यमी ने साझा किया है कि उनकी उपस्थिति को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया और विवाद पैदा करने के लिए इस्तेमाल किया गया. दरअसल अशनीर ग्रोवर नवंबर 2024 में वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान सलमान खान बिग बॉस सीजन 18 में शामिल हुए. शो में अपनी बातचीत के दौरान, सलमान ने अशनीर को उनके बारे में अतीत में दिए गए कई बयानों के लिए बुलाया.

 सलमान खान ने खुद दूर की थी गलतफहमी

2023 में एक पॉडकास्ट पर अशनीर ने सलमान के साथ फ़ोटो खिंचवाने की अनुमति न मिलने की बात कही थी. बिग बॉस 18 में, सलमान खान ने अशनीर ग्रोवर से इसी बारे में मीटिंग आपके साथ नहीं, बल्कि आपकी टीम के साथ हुई थी. हमारी कोई चर्चा नहीं हुई है. मैंने देखा कि आपने क्या कहा. आपने यह पेश किया कि हमने आपको बेवकूफ़ बनाया. यह गलत है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?