Griha Pravesh In Shardiya Navratri 2025: शारदीय नवरात्रि के दिनों को बेहद शुभ माना जाता है, कहा जाता हैं नवरात्रि के दिन पूजा-पाठ, व्रत और नए कार्य की शुरूआत के लिए बेहद शुभ होते हैं, क्योंकि ये माता रानी के दिन होते है और माता रानी के आशीर्वाद से इस दौरान किए गये सभी कार्य शुभ फल देते हैं, लेकिन नवरात्रि के दिनों में नये घर की पूजा या फिर गृह प्रवेश जैसे कार्य कर क्यों नहीं कर सकते हैं या नहीं आइयें जानते हैं यहां
क्यों नहीं कर सकते शारदीय नवरात्रि में गृह प्रवेश (Why Can’t Do Griha Pravesh In Sharadiya Navratri 2025?)
शारदीय नवरात्रि के दिन बेहद शुभ होते है, लेकिन हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, चातुर्मास लगने के बाद कोई भी शुभ और मांगलिक कार्य नहीं किया जाता हैं. साल 2025 में चातुर्मास की शुरुआत 6 जुलाई से हुई है, जो 1 नवंबर को समाप्त होगे. चातुर्मास के दौरान नए घर में गृह प्रवेश करना भी शुभ नहीं माना जाता है. चातुर्मास के दौरान 9 दिनों तक चलने वाला शारदीय नवरात्रि का त्योहार भी पड़ता है, ऐसे में नवरात्रि के दिनों में आप मा दुर्गा की पूजा कर सकते है, लेकिन गृह प्रवेश के लिए अभी शुभ मुहूर्त नहीं है, ऐसे में आपको गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त रे लिए इंतेजार करना होगा.
गृह प्रवेश के लिए शुभ मुहूर्त क्या है (Griha Pravesh Shubh Muhurat In 2025)
ज्योतिषों के अनुसार, शारदीय नवरात्रि के सारे दिन माता दुर्गा के होते है और 9 के 9 दिन बेहद शुभ माने जाता हैं, लेकिन गृह प्रवेश के लिए अभी समय अच्छा नहीं होता है और सितंबर के महीन में गृह प्रवेश के लिए अभी कोई शुभ मुहूर्त नहीं है. इसलिए गृह प्रवेश नवरात्रि में नहीं कर सकते हैं। लेकिन नये घर के गृह प्रवेश की पूजा के लिए सबसे अच्छा और शुभ मुहूर्त 3 नवंबर 2025 में पड़ रहा है.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. India News इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.