Live
Search
Home > देश > क्या होता हैं Biometric E- Passport? जानें कौन कर सकता हैं आवेदन और इसकी प्रक्रिया?

क्या होता हैं Biometric E- Passport? जानें कौन कर सकता हैं आवेदन और इसकी प्रक्रिया?

Biometric E- Passport: आज हम आपको बताने वाले है कि बायोमीट्रिक ई-पासपोर्ट क्या होता है और कौन- कौन आवेदन कर सकता है, साथ हीं अगर किसी के पास पहले से पासपोर्ट हैं तो उसे क्या करना चाहिए.

Written By: shristi S
Last Updated: September 23, 2025 14:27:35 IST

What is Biometric E- Passport: भारत डिजिटल प्रगति की दिशा में लगातार कदम बढ़ा रहा है और इसी क्रम में नागरिकों को अब आधुनिक बायोमीट्रिक ई-पासपोर्ट (Biometric E- Passport) जारी किए जा रहे हैं. पारंपरिक पासपोर्ट की तुलना में यह बायोमेट्रिक पासपोर्ट आधुनिक तकनीक से लैस है, जिसमें सुरक्षा और सुविधा दोनों का ध्यान रखा गया है.

क्या होता हैं बायोमीट्रिक ई-पासपोर्ट? (Biometric E- Passport) 

E- Passport का मुख्य आकर्षण इसका कवर पेज है, जिसमें एक छोटी इलेक्ट्रॉनिक चिप लगी होती है। इस चिप में धारक की सभी महत्वपूर्ण जानकारी डिजिटल रूप में सुरक्षित रहती है. फिंगरप्रिंट, चेहरे की पहचान और अन्य व्यक्तिगत डेटा चिप में संग्रहीत रहते हैं, जिससे पासपोर्ट को नकली बनाना या उसकी डुप्लिकेट कॉपी बनाना लगभग असंभव हो जाता है. सुरक्षा प्रणाली किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ को तुरंत पहचान लेती है, जिससे नागरिकों की पहचान सुरक्षित रहती है.

विदेश मंत्रालय ने अप्रैल 2024 में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में ई-पासपोर्ट सुविधा शुरू की थी. शुरूआत में यह सुविधा कुछ प्रमुख पासपोर्ट सेवा केंद्रों जैसे चेन्नई, हैदराबाद, भुवनेश्वर, सूरत, नागपुर, गोवा, जम्मू, शिमला, रायपुर, अमृतसर, जयपुर, रांची और दिल्ली तक सीमित थी. लेकिन जून 2025 से इसे औपचारिक रूप से पूरे देश में लागू कर दिया गया है, हालांकि सभी केंद्रों पर यह सुविधा एक साथ उपलब्ध नहीं होगी.

कौन कर सकता हैं आवेदन?

E- Passport के लिए पात्रता सामान्य पासपोर्ट की तरह ही है. कोई भी भारतीय नागरिक आवेदन कर सकता है. आवश्यक दस्तावेज़ में पहचान पत्र, पते का प्रमाण और जन्म तिथि का प्रमाण शामिल हैं. आवेदन करने के लिए पासपोर्ट सेवा केंद्र में जाकर बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करवाना अनिवार्य है.

कैसे करें आवेदन?

  • पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन या लॉगिन करें.
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरकर नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र चुनें.
  • निर्धारित फीस ऑनलाइन जमा करें और अपॉइंटमेंट बुक करें.
  •  तय तारीख पर आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ केंद्र पर पहुंचे.
  •  वेरिफिकेशन और बायोमेट्रिक कैप्चर के बाद ई-पासपोर्ट जारी कर दिया जाएगा.

E-पासपोर्ट के फायदे

  1. सुरक्षा: चिप में मौजूद डेटा बदलना या नकली बनाना बेहद मुश्किल होगा।
  2. तेज़ चेकिंग: एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन प्रक्रिया तेज़ होगी, खासकर उन देशों में जहां ऑटोमेटेड ई-गेट्स हैं।
  3. अंतरराष्ट्रीय मान्यता: भारत का पासपोर्ट वैश्विक मानकों के अनुरूप हो जाएगा।
  4. पहचान सुरक्षा: इलेक्ट्रॉनिक और बायोमेट्रिक फीचर्स मिलकर नागरिकों को पहचान चोरी से बचाएंगे।

जिसके पास पहले से पासपोर्ट हैं वह क्या करें?

इन सारी जानकारी के बाद अब सवाल यह खड़ा होता हैं कि जिन लोगों के पास पहले से पासपोर्ट है वो क्या करें? तो आपको बता दें कि जिन लोगों के पास लीगल पासपोर्ट पहले से उपलब्ध हैं उनको Biometric E- Passport की जरुरत नहीं हैं, केवल जब तक उस पासपोर्ट की डेट एक्सपायर नहीं हो जाती, अगर ऐसा होता हैं तो आपको Biometric E- Passport बनवाने की जरुरत होगी.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?