Live
Search
Home > जनरल नॉलेज > ट्रेन टिकटों पर कितना लगता हैं GST? जानें नई दरों के बाद कितना आया अंतर

ट्रेन टिकटों पर कितना लगता हैं GST? जानें नई दरों के बाद कितना आया अंतर

GST New Tax Slabs: आज हम बात करेंगे की ट्रेन टिकटों पर कितना GST दर लगता हैं और इसके बाद किरायों में कितना असर पड़ेगा.

Written By: shristi S
Last Updated: September 23, 2025 18:15:54 IST

GST on Train Ticket: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 15 अगस्त को  जनता को एक महत्वपूर्ण वायदा दिया था, जिसे अब पूरा कर दिया गया है। सरकार ने नई जीएसटी दरों (GST Rates) को लागू किया है, जिसमें अब टैक्सेशन सिस्टम को सरल बनाते हुए केवल दो मुख्य स्लैब बनाए गए हैं. नए सिस्टम के अनुसार आम वस्तुओं पर 5% और 18% की दर लागू होगी, जबकि लग्जरी और विशिष्ट आइटम्स पर 40% टैक्स लगेगा.

रेलवे टिकटों की कीमत में कोई बदलाव नहीं

नई GST दरों के लागू होने के बाद एक सवाल अक्सर उठाया जा रहा है क्या इसका असर रेलवे टिकट पर भी पड़ेगा? त्योहारों के सीजन में जब लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं, तो यह चिंता स्वाभाविक है कि सफर महंगा तो नहीं हो जाएगा. लेकिन यात्रियों के लिए अच्छी खबर यह है कि रेलवे टिकटों की कीमतों पर इस बदलाव का कोई असर नहीं पड़ा है. रेलवे टिकट की कीमतें अब भी वैसी ही हैं जैसी पहले थीं. इसके चलते हवाई यात्रा के मुकाबले ट्रेन से सफर करना और भी किफायती विकल्प बन गया है. उम्मीद है कि आने वाले समय में यात्रियों की संख्या में और वृद्धि देखने को मिलेगी.

किस क्लास में कितना लगेगा GST?

जहां तक क्लास के हिसाब से जीएसटी का सवाल है, इसका ढांचा पुराने जैसा ही रहा:

  • स्लीपर क्लास: इस पर जीएसटी नहीं लगता था, हालांकि ऑनलाइन बुकिंग पर IRCTC द्वारा लगने वाला “कॉन्वीनिएंस शुल्क” पहले की तरह जारी है.
  • सेकंड क्लास: GST से मुक्त.
  • AC क्लास: पहले की तरह 5% GST लागू है.
  • फर्स्ट और एग्जीक्यूटिव क्लास: इन क्लासों पर भी 5% GST लागू रहता है.

इस तरह, नई जीएसटी दरें रेलवे यात्रा को प्रभावित नहीं करतीं और यात्रियों को महंगी सफर की चिंता से राहत मिलती है. सरकार का यह कदम न केवल टैक्स सिस्टम को सरल बनाता है बल्कि यात्रियों के लिए बजट फ्रेंडली यात्रा सुनिश्चित करता है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?