Neela Drum Viral Video: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां मिनटों में सैकड़ों वीडियो वायरल हो जाती हैं. वहीं अब सोशल मीडिया पर एक और वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक शादी समारोह में एक हैरान कर देने वाली चीज देखने को मिली है. वायरल वीडियो में दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर शादी की रस्में निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं. फिर अचानक दूल्हे का दोस्त नीले रंग का ड्रम लेकर स्टेज पर आ जाता है. ये नीला ड्रम देखकर मेहमान चौंक जाते हैं लेकिन जल्द ही हंसी से लोटपोट हो जाते हैं. वीडियो देखने के बाद, आप शायद यही समझेंगे कि ये लोग दोस्त नहीं, जालिम हैं जालिम.
नीला ड्रम लेकर पहुंचे दूल्हे के दोस्त
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि दूल्हे के दोस्त तोहफ़े में एक नीला ड्रम लेकर आए थे. यह देखकर दुल्हन अपनी हंसी नहीं रोक पाई और फूट-फूट कर हंसने लगती है. वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि यह सब मज़ाक के तौर पर किया गया था. लेकिन लोगों ने इस वीडियो पर तरह तरह के कमैंट्स किए हैं. कई तो इस वीडियो से काफी नाराज नजर आये हैं. वहीं दूल्हे के दोस्त ने बताया कि नीला ड्रम अंदर से खाली है; इसे बस शादी के जश्न में थोड़ी मस्ती करने के लिए इस्तेमाल किया गया था. लोग इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं और कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं.
Dost ❌ Jaani Dushman ✅ pic.twitter.com/yjZ8mf169w
— Bhumika (@sankii_memer) September 22, 2025
मेरठ हत्याकांड के बाद नीले ड्रम का खौफ
यह कहानी मेरठ की मुस्कान से जुड़ी बताई जा रही है, जिसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पहले अपने पति की हत्या की और फिर उसके टुकड़े-टुकड़े करके एक नीले ड्रम में सीमेंट भर दिया. इस घटना के बाद पूरे देश में नीले ड्रम का खौफ फैल गया. इसी को ध्यान में रखते हुए दूल्हे के दोस्तों ने मज़ाक में उसे शादी के बाद सावधान रहने की सलाह भी दी.