Mahalaxmi Rajyog: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब कोई ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता हैं, तो कई तरह के शुभ-अशुभ योग बनते हैं और इसका प्रभाव 12 राशियों पर भी पड़ता है, वही अब मन के कारक चंद्र ग्रह हर ढाई दिनों में अपनी राशि बदल है और आज यानी 24 सितंबर के दिन चंद्र ग्रह मंगल के साथ तुला राशि में युति कर रहे हैं. मंगल पहले से ही तुला राशि में हैं और अब चंद्रमा के इस गोचर से आज के दिन महालक्ष्मी राजयोग का निर्माण हो रहा है, जो की बेहद ज्यादा शुभ है, तो चलिए जानते है कि चंद्र ग्रह के मंगल के साथ तुला राशि में युति करने से किन-किन राशियों को फायदा होने वाला है और किन जातकों की किस्मत खुलने वाली है.
चंद्र ग्रह के मंगल के साथ तुला राशि में युति करने से होगा इन राशियों को फायदा
चंद्र ग्रह के मंगल के साथ तुला राशि में युति करने से महालक्ष्मी राजयोग बन रहा है, जिसकी असर कन्या, कर्क और कुंभ राशि वाले लोगों को बेहद ज्यादा लाभ होने वाला है, इनकी सोई हुई किस्मत जगने वाली है, धन से तिजोरियां भरने वाली है, व्यापार में लाभ होगा और नौकरी करने वाले लोगों के तरक्की के रास्ते खुलेंगे, तो चलिए जानते हैं, कौन सी राशि को क्या होने वाला है लाभ
कन्या राशि (Virgo)
चंद्र ग्रह के मंगल के साथ तुला राशि में युति करने से महालक्ष्मी राजयोग बना है, जिससे कन्या राशि वालों को बेहद लाभ होने वाला है, यह राजयोग कन्या राशि की धन और वाणी के स्थान पर बन रहा है. जिसकी वजह से कन्या राशि वाले लोगों को व्यापार में बेहद बड़ा धन लाभ होने वाला है, कही रूका हुआ पैसा वापस आने वाला है, कर्जे से मुक्त होने वाले है. नौकरीपेशा जातकों को इस दौरान प्रमोशन मिल सकता है या फिर तरक्की के नए अवसर मिल सकते हैं.
कर्क राशि (Cancer)
आज 24 सितंबर के दिन चंद्र ग्रह मंगल के साथ तुला राशि में युति महालक्ष्मी राजयोग बना है, जिससे कर्क राशि वालों की किस्मतभी चमकने वाली है, यह महालक्ष्मी राजयोग आपकी कुंडली के चौथे भाव यानी जमीन-जायदाद और भौतिक सुखों पर बन रहा है, ऐसे में कर्क राशि वाले लोगों को सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होगी, व्यापार में धन लाभ के मौके मिलेंगे, वहीं प्रॉपर्टी के कामों में भी आपको लाभ होगा, लेकिन आपको अपने लक्ष्यों पर ध्यान देने की जररूत है
कुंभ राशि (Aquarius)
चंद्र ग्रह के मंगल के साथ तुला राशि में युति करने से महालक्ष्मी राजयोग कुंभ राशि के नवम भाव में बनने जा रहा है. जिससे कुंभ राशि वालों को आपर धन लाभ होने वाला है और आपको भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा. वही धर्म के कार्यों में आपकी रूचि बढेगी. वही आर्थिक स्थितियों में भी सुधार आने वाला है. वहीं आप कहीं निवेश करने का सोच रहे हैं, तो समय बेहद अच्छा है.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. India News इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.