इंदिरा कृष्णन टेलीविजन इंडस्ट्री और फिल्मों की दुनिया में अपने दम पर नाम बनाने वाली एक्ट्रेस में से एक है, लेकिन उनकी इस सफलता की कहानी सिर्फ ग्लैमर तक ही सीमित नहीं है इंडस्ट्री में आने से पहले उन्होंने कई सारी चुनौतियों का सामना किया है. जिसमे बड़े-बड़े निर्माता ने उन पर कुछ ऐसे प्रेशर डाले जो काफी हैरान कर देते हैं. इंदिरा कृष्णन ने अपने आप को मजबूत और सेल्फ इंडिपेंडेंट बनाया है. टेलीविजन और फिल्मों दोनों में इंदिरा ने ये बात साबित की है की टैलेंट के साथ -साथ आत्मसम्मान और मेहनत लंबे समय तक सफलता दिलाने में एक अहम रोल निभाता हैं.
इंडस्ट्री के कठिन और काली सच्चाई से हुआ इंदिरा का सामना
इंदिरा ने अपने करियर की शुरुआत में ही इंडस्ट्री के काले सच को जान लिया था साउथ फिल्मों के एक बड़े निर्माता ने उन्हें काम दिलाने के लिए बहुत भद्दी मांग की थी. इंदिरा ने साफ-साफ कहा कि “वह अपना टैलेंट बेचने आई है खुद को बेचने नहीं” उनके यह कहने के बाद उनके हाथ से काफी बड़े – बड़े बड़े प्रोजेक्ट चले गए लेकिन उन्होंने अपने आत्मसम्मान को नहीं छोड़ा और ऐसी कोई भी घटिया मांग को पूरा नही किया. उन्होंने कहा की साऊथ इंडस्ट्री बहुत डर्टी है.
टेलीविजन में दिया ख़ास मौका
ऐसे एक्सपीरियंस के बाद इंदिरा ने टेलीविजन की तरफ अपने कदम मोड लिए , जहां उन्हें एक सेफ मंच मिला और उन्होंने अपनी एक्टिंग स्किल्स दिखाई. उन्होंने ‘कृष्णाबेन खाखरवाला’, ‘कृष्णदासी’, ‘मंजिलें अपनी अपनी’, और ‘फिरंगी बहू’ जैसे शो में काम कर फैंस का दिल जीत लिया. उनकी एक्टिंग इतनी दमदार थी कि वह जब भी स्क्रीन पर आती थी तो लोगों के दिलों में अपनी जगह बना लेती थी. लोग उनकी एक्टिंग के आज भी दीवाने हैं और जमकर तारीफ़ करते हैं,
फिल्मों में भी चलाया अपनी एक्टिंग का जादू
इंदिरा ने अपनी एक्टिंग का जादू फिल्मों में भी चला दिया है. उन्होंने ‘आज का रावण’, ‘तेरे नाम’, ‘हे ब्रो’, और ‘एनिमल’ जैसी फिल्मों में काम किया है और उनके यह सारे रोल काफी ज्यादा फेमस भी रहे हैं. हर एक रोल में उनकी एक्टिंग काफी ज्यादा दमदार रही है जिसने दर्शकों को स्क्रीन से जोड़ रखा है
साहस और आत्मसम्मान से मिली प्रेरणा
इंदिरा का एक्सपीरियंस यह सिखाता है कि इंडस्ट्री में हमेशा सेफ माहौल नहीं होता, कास्टिंग काउच जैसी घटनाओं का सामना करना पड़ता है लेकिन अपनी self-respect बनाए रखने से ही सफलता मिलती है.