Weird Law In World: दुनियाभर में अलग अलग तरह के कानून हैं. हर देश अलग होता है और उसके अपने नए-नए कानून होते हैं. कभी-कभी ये कानून बहुत मज़ेदार लगते हैं, तो कभी-कभी इन कानूनों की वजह से लोगों को काफी कुछ झेलना पड़ता है. कई देश ऐसे हैं जहां किसी न किसी प्रतिबंध लगे हुए हैं. आज हम उन्ही प्रतिबंधों की बात करेंगे. इस लेख में, हम ऐसे कई कानूनों की सूची साझा करेंगे जो आपको या तो हैरान कर देंगे या आप उन्हें पढ़कर लौटपोट हो जाएंगे.
यहां नहीं कर सकते विक्स का इस्तेमाल
जापान एक ऐसा देश है जहां विक्स के इस्तेमाल पर प्रतिबंध हैं, जी हां इस देश में विक्स पर प्रतिबंध है. देश में स्यूडोएफ़ेड्रिन और कोडीन युक्त एलर्जी या साइनस की दवाइयां प्रतिबंधित हैं, इसलिए इन्हें देश में नहीं लाया जाना चाहिए.
यहां सड़कों पर नहीं खिला सकते कबूतरों खाना
सैन फ़्रांसिस्को एक ऐसा देश है जहां सड़कों पर कबूतरों को खाना खिलाना गैरकानूनी है. शहर इन पक्षियों को बीमारी फैलाने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए ज़िम्मेदार मानता है. अगर आप शहर में कबूतरों को खाना खिलाते हुए पकड़े गए, तो आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है. नागरिकों को यह भी सलाह दी जाती है कि वो कबूतरों को खाना खिलाने वाले किसी भी व्यक्ति की सूचना पुलिस को दें.
इन जगहों पर नहीं लगा सकते होर्डिंग
अमेरिका के चार राज्यों ने अपनी प्राकृतिक सुंदरता को बनाए रखने के लिए बिलबोर्ड पर प्रतिबंध लगा दिया है. उनका कहना है कि बिलबोर्ड न लगाने से उनके राज्यों में पर्यटक आकर्षित होंगे. इन चार राज्यों में अलास्का, वरमोंट, मेन और हवाई शामिल है.
यहां नहीं पहन सकते ऊंची एड़ी के जूते
2009 में, ग्रीक प्रागैतिहासिक और शास्त्रीय पुरावशेषों के निदेशक ने कहा था कि महिला पर्यटकों को ऐसे जूते पहनने चाहिए जो स्मारकों को नुकसान न पहुँचाएँ. ऊँची एड़ी के जूते इन स्मारकों में गड्ढों का कारण बन सकते हैं क्योंकि एड़ियाँ पूरे शरीर का दबाव झेलती हैं.