1.8K
first period festival: हर लड़की के लाइफ एक दिन ऐसा आता है जब उसको पीरियड्स (periods) आता है और यह दिन किसी के लिए नॉरमल होता है तो किसी के काफी मुश्किल होता है, लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते है कि किस तरह पहला मासिक धर्म एक लड़की के जीवन का एक ऐसा पड़ाव होता है जिसे वह लंबे समय तक याद रखती है. एक लड़की के लिए, यह अनुभव खुशी के आंसू लेकर आया. उसने एक वीडियो साझा किया जिसमें बताया गया है कि कैसे उसके परिवार ने उसके पहले मासिक धर्म का जश्न मनाया.पूरे वीडियो देखें.