Live
Search
Home > धर्म > Navratri 2025 Day 4 Maa Kushmanda: नवरात्रि के चौथे दिन करें मां कूष्मांडा की पूजा, जानें यहां विधि और नियम

Navratri 2025 Day 4 Maa Kushmanda: नवरात्रि के चौथे दिन करें मां कूष्मांडा की पूजा, जानें यहां विधि और नियम

Navratri 4th Day Maa Kushmanda: शारदीय नवरात्रि का चौथा दिन मां कूष्मांडा की पूजा का होता है और कहा जाता है, जो आज पूरी श्रद्धा भाव से माता रानी की पूजा करता है, उसके जीवन के कष्ट दूर होते है और माता रानी उसकी हर मनोकामना पूरी करती है, तो चलिए जानते हैं कि आज कैसे करें मां कूष्मांडा की पूजा और क्या है उनके पावरफूल मंत्र

Written By: Chhaya Sharma
Last Updated: September 25, 2025 07:09:45 IST

Maa Kushmanda Ki Puja Vidhi: आज शारदीय नवरात्रि का चौथा दिन है और आज  देवी दुर्गा के चौथा रूप मां कूष्मांडा की पूजा की जाती है, इस साल चतुर्थी तिथि दो दिन होने की वजह से 9 दिन चलने वाला नवरात्रि का यह पावन त्योहार 10 दिनों तक मनाया जाएगा और दो दिन आज और कल  मां कूष्मांडा की पूजा की जाएगी. कहा जाता है कि  मां कूष्मांडा ने ही ब्रह्मांड की रचना की थी और इनका रूप अष्टभुजा कूष्मांडा ने अपने दाएं हाथ में कमल, धनुष, बाण और कमंडल लिए हुए और हाथ में गदा, चक्र और जप माला लिए हुए बताया गया है. तो चलिए जानते हैं आज कैसे करें मां कूष्मांडा की पूजा और क्या है पावरफुल मंत्र?

कैसे करें मां कूष्मांडा की पूजा 

मां कूष्मांडा की पूजा के लिए सबसे पहले साधक को सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करना चाहिए और साफ कपड़े पहन पूजा की तैयारी कर लेनी चाहिए, इसके बाद पूजा घर में या फिर घर के ईशान कोड़ में एक चौकी पर पीले रंग का आसन बिछाए और उस पर माता की तस्वीर या मूर्ति रखें. इसके बाद उस मूर्ति या चित्र पर गंगाजल डालकर उसे पवित्र कर लें, फिर देवी कूष्मांडा की पूरे विधि-विधान से पूजा करें और आज किए जाने वाले व्रत का संकल्प लें, इसके बाद मां कूष्मांडा देवी को रोली-चंदन, अक्षत, फल-फूल और पीले रंग की मिठाई अर्पित करें और फिर दुर्गा सप्तशती या फिर दुर्गा चालीसा का पाठ करें. पूजा के अंत में  मां कूष्मांडा की आरती करें और पूजा में हुई कोई भूल-चूक की माफी मांगते हुए अच्छी इच्छा उनके सामने रखें

नवरात्रि के चौथे दिन का शुभ रंग 

नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्मांडा देवी की पूजा की जाती है और मां कूष्मांडा को पीला रंग बेहद पसंद है, ऐसे में नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्मांडा की पूजा में पीले रंग के वस्त्र, पीली चूड़ियां, पीली बिंदी, पीला सिंदूर, पीले फल, पीली मिठाई आदि जरूर चढ़ाए, ऐसा करने सा माता रानी खुश होंगी और आपकी हर मनोकामना पूरी करेंगी.

मां कूष्मांडा देवी के पावरफुल  मंत्र

हिंदू मान्यता के अनुसार हर हर देवी-देवता और भगवान के कोई न कोई मंत्र होते हैं, जिनका जाप करके भक्त उनकी कृपा प्राप्त कर सकते हैं और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा, शांति और समृद्धि पा सकते हैं. ये मंत्र विशेष शब्दांशों और ध्वनि-कंपन से बने होते हैं, जो भक्त की चेतना को देवता से जोड़ते हैं. ऐसे ही मां कूष्मांडा देवी का भी एप बेहद पावरफुल मंत्र, जिसका जाप आज आप पूजा में कर सकते हैंऔर उनकी कृपा पा सकते हैं

1. ॐ देवी कूष्माण्डायै नमः

2. कूष्मांडा: ऐं ह्री देव्यै नम:

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. India News इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?