बॉलीवुड की दुनिया जितनी खूबसूरत दिखती है उतनी ज्यादा उसमें ऐसी घटना ही होती हैं जब एक्ट्रेस को सेट पर अनकंफरटेबल और अनसेफ महसूस होता है. उनमें से एक घटना लीजेंडरी एक्ट्रेस रेखा के साथ घटी थी जिसे उनके जीवन पर काफी ज्यादा असर डाला था, रेखा ने अपनी एक्टिंग और अपनी मेहनत के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में खुद को साबित किया है लेकिन उनकी शुरुआती जीवन इतना आसान नहीं था शुरुआत के दिनों में सेट पर उन्हें काफी सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
शुरुआत और पहले एक्सपीरियंस ही बन बैठा भयावह
1969 में जब अपनी पहली फिल्म ‘अंजाना सफर’ से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा जिस फिल्म का बाद में नाम बदलकर “दो शिकारी” रखा गया. फिल्म में उनके साथ बंगाली एक्टर विश्वजीत चटर्जी अहम रोल निभा रहे थे. रेखा उसमें बिलकुल नई थी और इंडस्ट्री का उन्हें बिल्कुल भी एक्सपीरियंस नहीं था. फिल्म में एक रोमांटिक सीन था जिसमें विश्वजीत ने रेखा को बिना उनके कंसेंट के चूमा. ये घटना लगभग 5 मिनट तक चली और जिससे रेखा पूरी तरीके से शॉक्ड हो चुकी थी.
अनकंफरटेबल और अकेला हुआ महसूस
रेखा ने अपनी बायोग्राफी रेखा :द अनटोल्ड स्टोरी” में इस घटना की बारे में बात की है. इस घटना के अनुभव ने उनको मेंटली रूप से काफी ज्यादा चोट पहुंचाई थी वह रो रही थी और पूरी तरीके से अनकंफरटेबल थी लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं कि थी. उस समय रेखा केवल 15 साल की थी जबकि विश्वजीत 32 के करीब थे इतनी छोटी उम्र में उनके लिए ऐसा एक्सपीरियंस होना काफी दर्दनाक है.
इंडस्ट्री में सुरक्षा और सम्मान की कमी
रेखा के एक्सपीरियंस से यह दिखा कि उस समय फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के प्रति नजरिया कितना ज्यादा सेंसिटिव था छोटे कलाकारों विशेष कर महिलाओं की सुरक्षा पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जाता था. कास्टिंग काउच, हरासमेंट और सेट पर अनसेफ माहौल होना एक आम बात थी.
घटना के बाद भी पाई काफी सक्सेस
इतनी दर्दनाक और घटिया एक्सपीरियंस होने के बावजूद रेखा ने अपने करियर को जारी रखा और उन्होंने अपने सेल्फ रिस्पेक्ट और वैल्यूज से समझौता नहीं किया. उनके आत्मविश्वास ने उन्हें इंडस्ट्री की सबसे दमदार एक्ट्रेस में से एक बना दिया रेखा ने दिखाया कि कठिन परिस्थितियों में भी अगर आप अपने डिसीजंस और सेल्फ रिस्पेक्ट के प्रति ईमानदार रहे हैं तो सफलता हासिल की जा सकती है और रेखा आज भी काफी ज्यादा लोगों की इंस्पिरेशन है नए-नए जनरेशन उन्हें अपना रोल मॉडल मानती है.