Live
Search
Home > अजब गजब न्यूज > पैसे की कोई कमी नहीं है मित्तर! ‘भिखारी’ ने ऑनलाइन मंगाया खाना, जब डिलीवरी बॉय को दिया टिप तो उड़ गए होश

पैसे की कोई कमी नहीं है मित्तर! ‘भिखारी’ ने ऑनलाइन मंगाया खाना, जब डिलीवरी बॉय को दिया टिप तो उड़ गए होश

beggar order online food: यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट rohitvlogster पर शेयर किया गया है और इसे लाखों लोगों ने देखा और पसंद किया है। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर अलग-अलग तरह से रिएक्ट कर रहे हैं.

Written By: Ashish kumar Rai
Last Updated: September 25, 2025 22:14:36 IST

 Beggar viral video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में सपष्ट देखा जा सकता है कि एक भिखारी स्विगी से शाही अंदाज़ में खाना ऑर्डर करता है. मज़ेदार बात यह है कि डिलीवरी बॉय स्पोर्ट्स बाइक पर आता है. फिर भिखारी ने जो डिलीवरी बॉय के साथ किया वो वाकई हैरान कर देने वाला होता है.

मुश्किल में आश्रम का ‘बाबा’ लगा 17 छात्राओं से ‘गंदी बात’ करने का आरोप; दिल्ली से आगरा तक मचा हड़कंप

भिखारी ने स्विगी से ऑनलाइन खाना ऑर्डर किया

वीडियो में साफ दिख रहा है कि सड़क पर सोने वाला भिखारी आराम से बैठा है और अपने खाने का इंतज़ार कर रहा है. फिर, डिलीवरी बॉय अपनी स्पोर्ट्स बाइक पर शानदार स्टाइल में आता है. खाना आते ही भिखारी 200 रुपये का नोट निकालता है और 155 रुपये का ऑर्डर कैश में देता है. डिलीवरी बॉय के पास पैसे नहीं होते, लेकिन भिखारी मुस्कुराता है और बाकी बचे 45 रुपये टिप के तौर पर दे देता है. वीडियो में डिलीवरी बॉय भिखारी से पूछता है कि वह कहाँ रहता है, तो वह जवाब देता है कि उसका कोई घर नहीं है. डिलीवरी बॉय और भी हैरान हो जाता है. हालांकि, कई लोगों का मानना ​​है कि यह वीडियो नकली है.

यूजर्स ने लिए जमकर मजे, ‘अमेरिका क्या कहता था….’

यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट rohitvlogster पर शेयर किया गया है और इसे लाखों लोगों ने देखा और पसंद किया है। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर अलग-अलग तरह से रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘खाओ मां कसम कि तुम दोनों मिले हुए नहीं हो.’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘उसके हाथ-पैर साफ हैं; वह भिखारी जैसा दिखता ही नहीं.’ वहीं एक और यूजर ने लिखा, “अमेरिका क्या कहता था, तुम क्या हो? आज हम कहते हैं, ‘तुम कौन हो?’

6 नवंबर तक बंद रहेगा चंडीगढ़ हवाई अड्डा, जानिए क्या है बड़ी वजह!

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?