Live
Search
Home > खेल > India vs Pakistan Final: बदल गया एशिया कप का इतिहास, जानिए क्यों ये फाइनल होगा सबसे खास?

India vs Pakistan Final: बदल गया एशिया कप का इतिहास, जानिए क्यों ये फाइनल होगा सबसे खास?

IND vs PAK In Asia Cup Final: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की टीमें 2-2 पहले ही आमने-सामने हो चुकी हैं. मजेदार बात ये है कि टीम इंडिया ने दोनों ही बार पाकिस्तान को पस्त करते हुए जीत हासिल की.

Written By: Pradeep Kumar
Last Updated: 2025-09-26 03:08:28

Asia Cup 2025 Final: एशिया कप 2025 के फाइनल (Asia CUP 2025) में अब भारत का मुकाबला पाकिस्तान की टीम से होगा. पाकिस्तान ने सुपर-4 स्टेज में बांग्लादेश (PAK vs BAN) को 11 रनों से हराया और फाइनल का टिकट कटाया. ये मैच पाकिस्तान के लिए करो या मरो जैसा था, लेकिन पाकिस्तानी टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 11 रनों की जीत दर्ज़ करते हुए फाइनल में जगह बनाई. अब एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान का मुकाबला भारतीय टीम (IND vs PAK) से होगा, क्योंकि टीम इंडिया ने पहले ही एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली थी. ये एशिया कप के इतिहास में पहला मौका होगा जब फाइनल मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा.

बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 135 रन बनाए. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 124 रन ही बना सकी. 11 रनों की इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 के फाइनल का टिकट हासिल कर लिया.

बदलेगा एशिया कप का इतिहास

एशिया कप का ये 17वां एडिशन खेला जा रहा है और इससे पहले एक बार भी ऐसा नहीं हुआ कि भारत और पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला हो. ये पहला मौका होगा जब खिताब की इस लड़ाई में भारत और पाकिस्तान की टीमें जद्दोजहद करती हुई नज़र आएंगी.

पाकिस्तान को 2-2 बार हराया

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की टीमें 2-2 पहले ही आमने-सामने हो चुकी हैं. मजेदार बात ये है कि टीम इंडिया ने दोनों ही बार पाकिस्तान को पस्त करते हुए जीत हासिल की. पहली बार लीग स्टेज में ये दोनों टीमें आपस में भिड़ी थी, तब भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज़ की. दूसरी बार दोनों टीमों का सामना सुपर-4 स्टेज में हुआ, तब भी सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी ने पाकिस्तानी टीम को 6 विकेट से रौंदा. लेकिन अब पाकिस्तान ने बांग्लादेश को मात देकर एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली है.

8 बार भारत मे जीता एशिया कप

भारतीय टीम ने 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016, 2018 और 2023 में ये टूर्नामेंट अपने नाम किया है. लेकिन इस बार एशिया कप का ये फाइनल मैच बेहद खास है, क्योंकि इस टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार फाइनल मेंं भारत और पाकिस्तान की टीमें ट्रॉफी के लिए आपस में जंग करती हुई नज़र आएंगी. 

ये भी पढ़ें- India vs Sri Lanka Asia Cup 2025 Match Live Streaming: कब, कहां और कैसे देखें भारत और श्रीलंका का मैच, जानिए पूरी डिटेल

12वीं बार एशिया कप के फाइनल में पहुंचा भारत

टीम इंडिया 12वीं बार एशिया कप के फाइनल में पहुंचने में सफल हुई है. वैसे भी भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है. तो अब टीम इंडिया अपने टाइटल को डिफेंड करने के बेहद करीब है. अब भारत और पाकिस्तान के बीच 28 सितंबर यानि की रविवार को एशिया कप का फाइनल मैच खेला जाएगा और सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी 9वीं बार एशिया कप का खिताब जीतना चाहेगी।

ये भी पढ़ें-IND A vs AUS A: शतक के करीब पहुंचे के एल राहुल के साथ अचानक हुआ कुछ ऐसा, छोड़ना पड़ा मैदान

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?