Live
Search
Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > Uber Driver की दादागिरी! सड़क पर ही निकाली रॉड, लड़कियों से बोला- ‘तेरे जैसी 10 रखी हैं मेरे पास

Uber Driver की दादागिरी! सड़क पर ही निकाली रॉड, लड़कियों से बोला- ‘तेरे जैसी 10 रखी हैं मेरे पास

Noida News: उबर ड्राइवर ने कथित तौर पर मार्ग चुनने को लेकर हुई बहस के बाद महिलाओं को धमकाया, इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया है.

Written By: Heena Khan
Last Updated: September 26, 2025 08:43:49 IST

Noida Uber Driver: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जिससे अपराध का छुपना नामुमकिन है. इससे न तो अपराध छुप सकता और न ही अपराधी. वहीं एक ऐसा ही आरोपी नोएडा से गरफ्तार हुआ है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नोएडा पुलिस ने गुरुवार को एक उबर ड्राइवर को यात्रा के दौरान एक विशेष मार्ग लेने को लेकर हुए विवाद के बाद महिला यात्रियों के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने और उन्हें धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया. आरोपी की पहचान 38 साल के बृजेश कुमार के रूप में हुई है, जिसे नोएडा के हैबतपुर स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने एक यात्री ताशु गुप्ता द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए घटना के वीडियो पर संज्ञान लिया और सेक्टर 39 थाने में एफआईआर दर्ज की.

इस बात पर हुआ झगड़ा 

पुलिस के मुताबिक यह घटना मंगलवार सुबह गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन के पास हुई, जब गुप्ता और उनके चार दोस्तों ने बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से सेक्टर 128 के लिए एक टैक्सी बुक की थी. वीडियो में देखा जा सकता है कि ड्राइवर और गुप्ता के बीच कथित झगड़ा तब शुरू हुआ जब उन्होंने ब्रजेश से रास्ते में ट्रैफिक से बचने के लिए यू-टर्न लेने की बजाय अंडरपास लेने का अनुरोध किया. गुप्ता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि ब्रजेश ने उनकी बात को नज़रअंदाज़ किया और गुस्से में आ गया. अब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

वीडियो हुआ वायरल 

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में ब्रजेश को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि पैसे दे दो, वहीं वीडियो में महिलाओं ने जवाब दिया कि किस बात के पैसे? जब महिलाएं इस हरकत का वीडियो बनाना शुरू करती हैं, तो ब्रजेश उन्हें इसे डिलीट करने के लिए कहता हुआ दिखाई देता है. इसके बाद गुप्ता ने सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती सुनाई. गुप्ता ने कहा कि उसने मुझसे कहा कि जो चाहे कर लो, जाओ और उसे फांसी लगवा दो. फिर से गालियाँ देने लगा और मुझे मारने ही वाला था क्योंकि वो बहुत आक्रामक था. मैं उसके ठीक बगल में बैठी थी. जब हमने उससे गाड़ी साइड में लगाने को कहा, तो उसने कहा कि वो हम सबको सबक सिखाएगा.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?