Live
Search
Home > क्राइम > बेटी को आशिक संग देख बौखलाया बाप! दोनों को मारी गोली; खूनमखान हुआ रेस्टोरेंट

बेटी को आशिक संग देख बौखलाया बाप! दोनों को मारी गोली; खूनमखान हुआ रेस्टोरेंट

UP News: यूपी के आजमगढ़ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है, यहां एक पिता ने अपनी बेटी को आशिक संग बैठा देखा तो गोली मार दी.

Written By: Heena Khan
Last Updated: September 27, 2025 07:43:23 IST

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से एक सनसनी भरा मामला सामने आ रहा है. दरअसल,  शुक्रवार दोपहर लालगंज बाजार में एक फैमिली रेस्टोरेंट में एक युवक और युवती खाना खाने आए थे. बताया जा रहा है कि युवती का पिता अचानक वहां पहुंच गया. जब उसने  युवक को अपनी बेटी के साथ बैठा देखा तो वो बौखला उठा. इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, उसने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली चला दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. फायरिंग से रेस्टोरेंट में हड़कंप मच गया. दोनों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया. वहीं अब पुलिस इस मामले को लेकर जांच में जुट गई है. 

जानिए पूरा मामला 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मसीरपुर गांव निवासी आदित्य सिंह और पकड़ी खुर्द गांव निवासी नीरज कुमार सिंह शुक्रवार को स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकले थे. जिसके बाद दोपहर करीब एक बजे वो लालगंज बाईपास स्थित न्यू वेलकम फैमिली रेस्टोरेंट पहुंचे और खाने का ऑर्डर दिया. तभी लड़की के पिता नीरज कुमार सिंह वहां पहुंच गए.

इस दौरान जब उस शख्स ने अपनी बेटी को किसी अजनबी के साथ बैठा देखा तो वो बौखला गया. इस दौरान शख्स ने तुरंत अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाली और गोली चला दी. पहली गोली लड़की के चेहरे पर लगी, जबकि भागने की कोशिश कर रहे युवक को दूसरी गोली सड़क पर दौड़ाकर मार दी गई. फायरिंग से रेस्टोरेंट में अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग दहशत में भाग खड़े हुए.  वहां मौजूद लोगों का कहना है कि, लड़की की मां भी मौके पर मौजूद थी.

नाजूक बनी दोनों की हालत 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गोली लगने से घायल युवक-युवती को तुरंत स्थानीय टीकरगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें वाराणसी के हायर सेंटर रेफर कर दिया. दोनों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. वहीं पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है. 

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?