Google News: जैसा की आप सभी जानते हैं कि YouTube आज दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो शेयरिंग का एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म बन चुका है. लाखों कंटेंट क्रिएटर ऐसे हैं जो यहां से लाखों की रकम कमाते हैं. इसके अलावा लाखों दर्शक उन्हें रोज़ाना देखते हैं. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसा बताने वाले हैं जिसे जानकर आप हैरान रह जाओगे. क्या आप जानते हैं कि Google यानी YouTube, किसी भी समय उस चैनल को डिलीट कर सकता है जिसे बनाने में लोगों ने सालों की मेहनत की है? इसे जानने के बाद शायद आप अपना होश खो बैठे लेकिन इसके पीछे कुछ खास नियम और नीतियां हैं जिनके बारे में ज़्यादातर लोग नहीं जानते?
Google के पास बड़ी ताकत
YouTube पर चैनल चलाने के लिए, हर एक क्रिएटर को Google की सेवा की शर्तों और सामुदायिक दिशानिर्देशों को मानना पड़ता है. अगर कोई चैनल बार-बार इन नियमों का उल्लंघन करता है, तो Google उसे निलंबित या स्थायी रूप से हटाने का अधिकार सुरक्षित रखता है. इसका सीधा सीधा मतलब है कि आपकी पूरी सामग्री और सब्सक्राइबर बेस एक पल में गायब हो सकते हैं.
जानिए नियम और शर्तें
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किसी चैनल पर बिना अनुमति के बार-बार कॉपीराइट सामग्री अपलोड करने पर चैनल पर स्ट्राइक आ सकती है. जैसे ही तीन स्ट्राइक आ जाती हैं ऐसे में चैनल बंद हो सकता है. हिंसा, अभद्र भाषा, अश्लील साहित्य या भ्रामक जानकारी वाले वीडियो बार-बार अपलोड करने पर पर भी चैनल पर बड़ा एक्शन लिया जाता है. अगर कोई चैनल फ़र्ज़ी व्यूज़, लाइक्स या सब्सक्राइबर ख़रीदता है, या स्पैम लिंक शेयर करता है, तो यह भी उल्लंघन माना जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बहुत से लोग यह नहीं जानते कि अगर कोई चैनल लंबे समय तक निष्क्रिय रहता है और उस पर कोई गतिविधि नहीं होती है, तो Google उसे हटाने का अधिकार सुरक्षित रखता है. चैनल के नाम, विवरण या सामग्री में गलत जानकारी देना भी Google की शर्तों के विरुद्ध है और इसके कारण उसे हटाया जा सकता है.