Live
Search
Home > मनोरंजन > 1000 रुपये में 10 Kiss, सालों बाद Saif Ali Khan ने किया प्रोड्यूसर की अजीबो-गरीब शर्त का पर्दाफाश!

1000 रुपये में 10 Kiss, सालों बाद Saif Ali Khan ने किया प्रोड्यूसर की अजीबो-गरीब शर्त का पर्दाफाश!

Saif Ali Khan Shocking Revelation: सैफ अली खान ने फिल्म ‘बेखुदी’ से करियर शुरुआत की थी. वह कई फिल्मो में सपोर्टिंग रोल में भी नजर आ चुके हैं. सैफ अली खान ने अपने करियर के बारे में बात करते हुए एक प्रोड्यूसर की अजीब सी शर्त का खुलासा किया है.

Written By: preeti rajput
Last Updated: 2025-09-27 13:28:45

Saif Ali Khan Interesting Story: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और पटौदी खानदान के नवाब सैफ अली खान कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं. उन्होंने अपने पूरे करियर में कई उतार चढ़ाव का सामना किया है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सैफ ने अपने शुरूआती करियर के बारे में बातचीत की. इस दौरान उन्होंने एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया. उन्होंने लोगों को बताया कि शुरूआती दिनों में उन्हें एक हफ्ते के लिए सिर्फ एक 1000 रुपये मिलते थे. इन पैसों के लिए उन्हें एक अजीब सी शर्त पूरी करनी होती थी. 

1000 रुपये के बदले में मांगी 10 किस 

स्क्वायर इंडिया के साथ हुए इंटरव्यू में सैफ ने बताया कि- एक समय था जब हर हफ्ते उन्हें 1000 रुपये फीस के तौर पर मिलते थे. इस फीस के लिए भी उनसे अजीब से शर्त पूरी करने को कहा जाता था. वह शर्त थी कि जब भी वह पेमेंट देंगी, सैफ को उनके गाल पर दस बार किस करना होगा. सैफ अली खान ने आगे बताया कि- मशहष क्रिकेटर और मशहूर एक्ट्रेस के बेटे होने की वजह के कारण लोगों को लगता है कि मेरी जर्नी काफी आसान रही है. मुझे आसानी से फिल्में मिल जाती होंगी. लेकिन यह सच नहीं है. शुरू में उन्हें अक्सर सेकेंड लीड किरदार ही मिलते थे, जो शायद कोई याद भी नहीं रखता है. सेकंड लीड और थर्ड लीड के तौर पर वह कई बार काम कर चुके हैं. कुछ फिल्में अच्छी भी थी, जिसके कारण उन्होंने फिल्मों में काम करना जारी रखा. लेकिन फिर उन्हें बेकार फिल्मों में काम मिलने लगा था. 

काफी कम उम्र में संभाली थी जिम्मेदारियां

उन्होंने आगे कहा कि- लोग उनसे कहते थे कि वह काफी खुशकिस्मत हैं, कि उन्हें इतने मौके मिल रहे हैं. सैफ इस बात से कभी सहमत नहीं थे. क्योंकि उन्हें किसी फिल्म में लीड किरदार निभाने का मौका नहीं मिल पा रहा था. उन्हें बेकार ही फिल्में मिल रही थी. साल 1990 का दशक उनके लिए ‘नेट प्रैक्टिस’ हुआ करती थी. जिसमें उन्होंने अपनी गलतियों में सुधार की. यही कारण है वह इतने आगे पहुंच चुके हैं. सैफ अली खान ने सिर्फ 21 साल की उम्र में अमृता सिंह से शादी कर ली थी. काफी कम उम्र में उन पर कई जिम्मेदारियां आ गई थी.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?