Thamma: Rashmika Madanna की ग़ैर मौजूदगी में Shraddha Kapoor ने रेड साड़ी लुक में लूटी महफ़िल, थम्मा को मिला मिक्स रिस्पांस
दिनेश विजन (Dinesh Vijan)की मैडॉक फिल्म्स (Maddock Films) ने अपनी नई फिल्म थम्मा (Thamma)का ट्रेलर लॉन्च किया। फिल्म में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurana) और रश्मिका मंदाना (Rahmika Madanna)लीड़ रोल में है। लेकिन ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सबसे ज्यादा चर्चा श्रद्धा कपूर (Shraddha kapoor)की एंट्री की रही, जो लाल साड़ी और चोटी वाले लुक में पहुंचीं। वहीं, ट्रेलर को सोशल मीडिया पर मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला।
थम्मा ट्रेलर लॉन्च
बीती रात दिनेश विजन (Dinesh Vijan) की मैडॉक फिल्म्स (Maddock Films) ने थम्मा (Thamma) फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया। यह फिल्म स्त्री (Stree) (2018) से शुरू हुए हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का अगला हिस्सा है।
स्टार्स की मौजूदगी
ट्रेलर लॉन्च पर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurana) मौजूद थे। लेकिन उनकी को-स्टार रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) मिलान फैशन वीक कि वजह से शामिल नहीं हो पाईं।
सरप्राइज एंट्री
फैंस के लिए सबसे बड़ा सरप्राइज था जब इंटरनेट की प्यारी स्त्री श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) लाल साड़ी और चोटी में पहुंचीं।
ट्रेलर की कहानी
ट्रेलर की शुरुआत होती है रश्मिका के किरदार से, जो नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) को ‘बेताल’ बताती हैं। नवाजुद्दीन बगावत कर खून पीना और सेना बनाना चाहते हैं। बाद में पता चलता है कि आयुष्मान भी ‘बेताल’ बन जाते हैं और अपनी ज़िंदगी खो देने से दुखी रहते हैं।
फैंस का रिस्पॉन्स
सोशल मीडिया पर ट्रेलर को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला।किसी ने कहा कहानी बहुत साधारण है तो किसी को रश्मिका की हिंदी ठीक नहीं लगी और कुछ फैंस चाहते थे कि आयुष्मान ड्रैकुला के रोल में दिखें।
श्रद्धा कपूर ने लूटी महफ़िल
भले ही ट्रेलर लोगों को ज्यादा पसंद नहीं आया, लेकिन श्रद्धा कपूर का लुक और उनकी मौजूदगी ने सबका दिल जीत लिया।
नया अनाउंसमेंट
श्रद्धा कपूर ने इवेंट में चोटी स्त्री नाम की एक एनिमेटेड सीरीज़ का ऐलान किया। यह स्त्री 3 से जुड़ी बैकस्टोरी बताएगी। फैंस ने श्रद्धा की खूबसूरती की जमकर तारीफ की।