320
क्या है पूरा मामला?
Chaitanyanand Saraswati Arrested: उत्तर प्रदेश के आगरा में रविवार तड़के एक अहम कार्रवाई में दिल्ली पुलिस ने शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, वसंत कुंज के मैनेजर चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थसारथी को हिरासत में ले लिया. उन पर छात्राओं से छेड़छाड़ और अश्लील हरकतों के गंभीर आरोप लगे हैं. पुलिस ने उन्हें ताजगंज क्षेत्र स्थित एक होटल से दबोचा.
क्या है पूरा मामला?
दिल्ली के वसंत कुंज स्थित शारदा इंस्टीट्यूट में पीजी डिप्लोमा कर रहीं कुछ छात्राओं ने प्रबंधन के मैनेजर चैतन्यानंद सरस्वती पर छेड़छाड़ और अनुचित व्यवहार के आरोप लगाए थे. इस पर संस्थान की ओर से 4 अगस्त को थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस जांच के दौरान आरोपित की लोकेशन आगरा में ट्रेस हुई. इसके बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच ने उनकी गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू कर दी. इसी बीच चैतन्यानंद शनिवार शाम को ताजगंज क्षेत्र के फतेहाबाद रोड पर स्थित होटल फर्स्ट में ठहरे. होटल रजिस्टर में उन्होंने अपना नाम “स्वामी पार्थसारथी” दर्ज कराया था.
रात तीन बजे हुई कार्रवाई
दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम शनिवार रात करीब तीन बजे होटल पहुंची. होटल कर्मचारी भरत के मुताबिक, सादा कपड़ों में दो अधिकारी रजिस्टर देखने के बाद सीधे कमरे नंबर 101 में गए, जहां चैतन्यानंद ठहरे हुए थे. कमरे में करीब 15 मिनट तक पूछताछ चली. इसके बाद पुलिस उन्हें उनके सामान के साथ अपने साथ ले गई. होटल स्टाफ के अनुसार, चैतन्यानंद शनिवार शाम चार बजे होटल पहुंचे थे. उन्होंने रात में रेस्टोरेंट से खाना मंगवाया था, लेकिन उनसे मिलने कोई नहीं आया. स्टाफ का कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि उनके गेस्ट किसी आपराधिक मामले में वांछित हैं.
आगरा पुलिस अनजान
दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई पर आगरा पुलिस ने चुप्पी साध रखी है. ताजगंज इंस्पेक्टर जसवीर सिंह सिरोही ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तारी की कोई जानकारी साझा नहीं की है. गौरतलब है कि छात्राओं की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने चैतन्यानंद सरस्वती के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया था. गिरफ्तारी के बाद अब दिल्ली पुलिस उन्हें आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए दिल्ली ले गई है.