Live
Search
Live

India vs Pakistan, Asia Cup 2025 Final Match Highlights: तिलक वर्मा ने नॉट आउट रहकर भारत को बनाया एशिया का चैंपियन

🕒 Updated: Sep 29, 2025 | 12:33 AM IST

India vs Pakistan, Asia Cup 2025 Final Match Highlights: भारत ने एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया. पाकिस्तान को हराते ही भारतीय टीम एशिया कप को नौवीं बार जीतने में कामयाब रही है. एशिया कप के इतिहास में ये पहला मौका था जब भारत और पाकिस्तान की टीमें इस टूर्नामेंट के फाइनल में भिड़ी, लेकिन तिलक वर्मा और शिवम दुबे की दमदार, बेहतरीन और शानदार पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने एक बार फिर से पाकिस्तान को पस्त करते हुए एशिया कप की ट्रॉफी जीती. फाइनल मैच में भारत के लिए तिलक वर्मा ने सबसे ज़्यादा रन बनाते हुए अर्धशतक लगाया और उन्होंने टीम इंडिया की जीत में अहम किरदार निभाया. तिलक वर्मा ने 69 रनों की पारी में 4 छक्के और 3 चौके लगाए। भारतीय टीम इस मैच में 147 रनों की चुनौती का पीछा कर रही थी. लेकिन फाइनल फाइट में टीम इंडिया की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही. भारतीय टीम के ओपनर अभिषेक शर्मा तो सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव भी एक रन बनाकर चलते बने. शुभमन गिल भी सस्ते में पवेलियन लौट गए. भारत की खराब बल्लेबाज़ी का आलम ये रहा कि सिर्फ 20 रन पर ही भारतीय टीम ने 3 अहम विकेट गंवा दिए थे. टीम इंडिया मुश्किलों में फंसी हुई थी. इसके बाद भारतीय पारी को तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने संभाला। इन दोनों ने छोटी लेकिन काफी अहम साझेदारी की और टीम इंडिया को वापस पटरी पर लेकर आए. इसके बाद संजू 24 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन तिलक वर्मा अंत तक टिके रहे और रन बनाते रहे. एक तरफ से सेट तिलक वर्मा खेल रहे थे, तो दूसरे छोर से शिवम दुबे भी अपने दमदार शॉट्स लगा रहे थे. इन दोनों की दमदार साझेदारी की बदौलत भारत ने अंत में पाकिस्तान को धूल चटाई और नौंवी बार एशिया कप की ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया.

इससे पहले इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. पाकिस्तान ने तेज़-तर्रार शुरुआत की. साहिबजादा फरहान और फखर जमान ने पाकिस्तान के लिए 84 रनों की साझेदारी की, ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान की टीम इस मुकाबले में 200 से ज़्यादा रन बनाएगी, लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों ने शानदार कमबैक किया और पाकिस्तानी टीम को पूरे 20 ओवर भी नहीं खेलने दिए. पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर ने 19.1 ओवर में 146 रन बनाए. भारतीय टीम के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट लिए. इसके अलावा अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती और  जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट चटकाए. पाकिस्तान की तरफ से साहिबजादा फरहान ने 57 रन तो फखर जमान ने 46 रनों की पारी खेली.

PAKISTAN- 146/10, 19.1

INDIA- 150/5, 19.4

हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद.

India vs Pakistan Asia Cup 2025 Final Live Updates: भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप के फ़ाइनल में हरा दिया है. इसके साथ ही भारत एशिया कप 9 बार जीतने में कामयाब रही है. तिलक वर्मा ने 69 रनों, संजू सैमसन ने 23 रनों और शिवम दुबे ने 33 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा, गेंदबाजों की बात करें तो कुलदीप यादव ने 4, जसप्रीत बुमराह ने 2, वरुण ने 2 और अक्षर पटेल ने 2 विकेट झटके हैं.

Live Updates

  • 00:02 (IST) 29 Sep 2025

    India vs Pakistan Final Live Cricket Score, Asia Cup 2025 Final: भारत ने जीता एशिया कप, पाकिस्तान को दी पटखनी

    India vs Pakistan Final Live Cricket Score, Asia Cup 2025 Final: भारत एशिया कप जीत चुका है, रिंकू सिंह ने विनिंग शॉट खेलकर भारत को जीत दिलाई. अगर भारत के स्कोर कार्ड पर नजर डाले तो तिलक वर्मा ने शानदार 69 रनों की पारी खेली. इसके अलावा, संजू ने 24 और दुबे ने 33 रनों की बहुमूल्य पारी खेली. 

  • 23:59 (IST) 28 Sep 2025

    India vs Pakistan Final Live Cricket Score, Asia Cup 2025 Final: रोमांचक मोड़ पर पहुंचा मुकाबला

    India vs Pakistan Final Live Cricket Score, Asia Cup 2025 Final: तिलक वर्मा ने शानदार छक्का लगाया है, अब जीत के लिए केवल 2 रनों की जरूरत है.  

  • 23:57 (IST) 28 Sep 2025

    India vs Pakistan Final Live Cricket Score, Asia Cup 2025 Final: भारत को लगा झटका, आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए चाहिए 10 रन

    India vs Pakistan Final Live Cricket Score, Asia Cup 2025 Final: भारत का पांचवां विकेट गिर चुका है, आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 10 रनों की जरूरत है.  

  • 23:53 (IST) 28 Sep 2025

    India vs Pakistan Final Live Cricket Score, Asia Cup 2025 Final: भारत को जीत के लिए 10 रनों की जरूरत

    India vs Pakistan Final Live Cricket Score, Asia Cup 2025 Final: भारत को अब जीत के लिए 10 रनों की जरूरत है.  

  • 23:46 (IST) 28 Sep 2025

    India vs Pakistan Final Live Cricket Score, Asia Cup 2025 Final: भारत को जीत के लिए 12 गेंदों में 17 रनों की जरूरत

    India vs Pakistan Final Live Cricket Score, Asia Cup 2025 Final: भारत को जीत के लिए 12 गेंदों में 17 रनों की जरूरत है.  पाकिस्तान के सबसे सफल गेंदबाज फहीम अशरफ गेंदबाजी करने आए हैं, तिलक क्रीज पर मौजूद हैं. फहीम अशरफ को क्रेम आ गया है.  लगातार दो बार रनरअप लेने के बाद भी फहीम गेंदबाजी नहीं कर पाए. पाकिस्तान के फिजियो मैदान पर आ गए हैं, फहीम को चेक किया जा रहा है.  भारत को अब भी 17 रनों की जरूरत है.  इसके बाद भारत नौवीं बार एशिया कप जीत जाएगा.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?