Live
Search
Home > खेल > ‘भारत से जीतने की हमारी औकात नहीं’, Video में ‘पठान भाई’ ने अपने ही देश को दीं सैकड़ों गालियां; कान बंद कर लेंगे Naqvi

‘भारत से जीतने की हमारी औकात नहीं’, Video में ‘पठान भाई’ ने अपने ही देश को दीं सैकड़ों गालियां; कान बंद कर लेंगे Naqvi

Asia Cup 2025: सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमे शख्स कहता दिख रहा है कि बाबर आजम ही नहीं अगर हमारा पूरा पाकिस्तान भी जाए तो हम भारत से नहीं जीत सकते.

Written By: Heena Khan
Last Updated: September 29, 2025 11:39:32 IST

Pak Viral Video: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म हैं जहां रोज सैकड़ों वीडियो वायरल होती हैं. लेकिन आज सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट होने लगेंगे. जैसा की आप सभी जानते हैं कि asia cup 2025 के फाइनल में भारत ने पाक को करारी मात दी है. जिसके बाद भारत में तो जश्न का माहौल है लेकिन पाक में मातम छाया हुआ है. इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.  इस वीडियो को देखने के बाद आप खुद अंदाजा लगा लेंगे कि पाक के क्या हालात हैं. 

पठान भाई ने दिखाई पाक की असलियत 

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमे शख्स कहता दिख रहा है कि बाबर आजम ही नहीं अगर हमारा पूरा पाकिस्तान भी जाए तो हम भारत से नहीं जीत सकते. इतना ही नहीं वीडियो में शख्स ने ये भी कहा कि सीधी से बात है भारत से जीतने की हमारी औकात ही नहीं है. इसके आगे शख्स ने कहा कि हमें उन लोगों ने ऐसे-ऐसे दिया है न हमारी अगर नस्ल पर नस्ल भी पै दा हो जाए तब भी हम भारत से नहीं जीत सकते. इस वीडियो में इस पाकिस्तानी शख्स ने जबरदस्त गाली गलोच की जिसे सुनने के बाद आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे. 

शख्स ने कर डाली अपने मुल्क की खिचाई 

इस वीडियो शख्स ये भी बोलता है कि इंडिया हमारा बाप था और बाप ही रहेगा. इतना ही नहीं शख्स ये भी कहता है कि हम कब तक रोएंगे कब तक लाशें उठाएंगे. शख्स कहता है कि हमारे मुल्क में क्या है? इसके आगे पठान भाई कहते हैं इन्होने हमारे देश का जनाज़ा निकाल दिया है. इस वीडियो शख्स ये भी कहता हुआ नजर आया है कि हम इंडिया के जूते के बराबर भी नहीं हैं. इसके आगे भारत के प्रति प्यार जताते हुए शख्स कहता है इंडिया आई लव यू. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये वीडियो https://x.com/YearOfTheKraken अकाउंट द्वारा पोस्ट की गई है और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. 

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?