Pakistan Viral Video: सोशल मीडिया पर सैकड़ों वीडियो वायरल होता है. वहीं आज एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आपको पाक फैंस पर तरस आ जाएगा. एशिया कप 2025 के फाइनल से पहले पाकिस्तान के फैंस चीख चीखकर ये बात कह रहे थे कि इंडिया से बदला लेना है और पाकिस्तान जीतना है. लेकिन तब भी उनकी मंशा और उनकी ख्वाइश क्रिकेट टीम पूरी नहीं कर पाई, ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिस वीडियो को देखने के बाद शायद आप भी मायूस हो जाएं.
गिड़गिड़ा गए फैंस लेकिन
सोशल मीडिया पर जो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है उस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक पाकिस्तानी फैंस कितनी शिद्दत से हारिस का हाथ पकड़ कर ये बात कह रहा है कि हारना नहीं है और भारत से बदला लेना है. इस वायरल वीडियो में शख्स कह रहा है कि बदला लेना है भारत को छोड़ना नहीं है लेकिन फिर भी पाक भारत से बुरी तरह हार गया, इतना ही नहीं इस दौरान शख्स ने हरिस के सामने हाथ तक जोड़ लिए हैं लेकिन फिर भी पाक अपने लोगों को खुश नहीं कर पाई.
पाकिस्तान में हो रही थू-थू
सोशल मीडिया हुए वायरल वीडियो पर अब लोग तरह तरह के कमैंट्स कर रहे हैं. कोई इस वीडियो को देखने के बाद मायूस हो जा रहा है तो कोई पाकिस्तानी खिलाडियों का मजाक बना रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें ऐसे एक वीडियो नहीं ऐसे सैकड़ों वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमे पाकिस्तानी खिलाडियों को कोई और नहीं बल्कि उनके देश के ही लोग उनके खिलाफ बयानबाजी काजर रहे हैं. इतना ही नहीं बल्कि उनके मैनेजमेंट पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
A clear message from the Pakistan fan to Haris Rauf before the final against India 🇵🇰🇮🇳🚨
“Chorna nahin hay India ko Sunday ko. Badla lena hay” 🔥🔥🔥 pic.twitter.com/lLRaglk3Ui
— Ahtasham Riaz (@ahtashamriaz22) September 28, 2025