Live
Search
Home > राज्य > दिल्ली > दिल्ली की बेटियों को मिलने वाला है बड़ा तोहफा, जानें Laadli Yojana के तहत किसे मिलेगा भुगतान?

दिल्ली की बेटियों को मिलने वाला है बड़ा तोहफा, जानें Laadli Yojana के तहत किसे मिलेगा भुगतान?

Ladli Yojana 2025: दिल्ली की बेटियों को सरकार की तरफ से बड़ा तोहफा मिलने वाला है, लाडली योजना के तहत अब उनके खातों में भुगतान होने जा रहा है.

Written By: shristi S
Last Updated: September 29, 2025 15:39:30 IST

Delhi Ladli Yojana 2025: दिल्ली की बेटियों को सरकार की तरफ से बड़ी खुशखबरी मिली है, दरअसल रेखा सरकार ने घोषणा की है कि लाडली योजना के तहत लगभग 40 हजार लाभार्थियों को 1 अक्टूबर को भुगतान किया जाएगा, यह राशि पखवाड़ा के दौरान तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित होने वाली है. पिछले कुछ वक्त से कई परिवार इस भुगतान का इंतजार कर रहे थे. देरी को दूर करने के लिए दिल्ली सरकार ने सभी जिलों में एक खास अभियान चलाया और देखा कि किन बच्चियों के आवेदन प्रक्रिया अधूरी थी. इन मामलों को खत्म करने के बाद सरकार ने भुगतान की तैयारियां पूरी कर ली है. 

कब शुरु हुई थी लाडली योजना?

लाडली योजना की शुरुआत जनवरी 2008 में हुई थी. इसका मुख्य उद्देश्य बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करना और उन्हें शिक्षा के हर पड़ाव पर आर्थिक सहारा देना है. योजना के तहत संस्थान में जन्म पर 11,000 रुपये और घर पर जन्म पर 10,000 रुपये की राशि दी जाती है. इसके बाद, कक्षा 1, 6, 9 और 10 में दाखिला लेने पर 5,000 रुपये का भुगतान किया जाता है. जिसके बाद बेटियों को बोझ नहीं समझा गया और उनकी शिक्षा पर काम हुआ.

क्या है भुगतान की प्रक्रिया?

लाडली योजना का पैसा सीधे हाथ में नहीं मिलता। यह राशि SBI लाइफ इंश्योरेंस में टर्म डिपॉजिट के रूप में जमा की जाती है. बालिका के 18 साल पूरे करने या 10वीं की पढ़ाई पूरी करने पर परिवार यह राशि ब्याज सहित निकाल सकता है. इस राशि का उपयोग बच्ची की उच्च शिक्षा, स्किल ट्रेनिंग या छोटा उद्यम शुरू करने में किया जा सकता है.

किन्हें मिलेगा इस स्कीम के तहत भुगतान?

अब सबसे जरुरी बात की इस योजना के तहत किन बच्चियों को इसका लाभ मिलेगा जिनका जन्म दिल्ली में हुआ हो, परिवार कम से कम तीन साल से दिल्ली में निवास कर रहा हो, परिवार की वार्षिक आय 1 लाख रुपये से कम हो, योजना के तहत अधिकतम दो बेटियाँ ही लाभार्थी हो सकती हैं, बच्ची का नाम दिल्ली सरकार, MCD या NDMC से मान्यता प्राप्त स्कूल में होना आवश्यक है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?