The Raja Saab Movie, 2026: प्रभास (Prabhas)की चर्चित फिल्म “द राजा साब” का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। ड़ायरेक्टर मारुति की इस हॉरर फैंटेसी फिल्म ने पहले ही दर्शकों में जबरदस्त उत्सुकता जगा दी थी। अब ट्रेलर के साथ मेकर्स ने एक बड़ा ऐलान किया है फिल्म की रिलीज़ डेट बदलकर 9 जनवरी 2026 कर दी गई है। यह फैसला पोंगल सीज़न को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। पहले फिल्म 5 दिसंबर 2025 को रिलीज़ होने वाली थी।
कहानी की झलक
ट्रेलर की शुरुआत में प्रभास, बोमन ईरानी के किरदार के सामने हिप्नोटिज़्म की स्थिति में दिखाई देते हैं। अचानक वह चिल्लाते हुए कहते हैं कि उन्होंने एक हत्या होते हुए देखी है। इसके बाद कहानी एक रहस्यमयी किले में पहुंचती है, जहां प्रभास और उनकी टीम एक खतरनाक योजना को अंजाम देने की कोशिश करते हैं।
यहीं उनकी भिड़ंत होती है संजय दत्त (Sanjay Dutt) के किरदार से, जो एक्सॉर्सिस्ट, साइकेट्रिस्ट और हिप्नोटिस्ट तीनों का मिला-जुला रूप है। इसके बाद शुरू होती है दिमाग और अंधेरे शक्तियों की टक्कर। प्रभास अलग-अलग अवतारों में नजर आते हैं और यहां तक कहते हैं – “मैं ही राक्षस हूं।”*वहीं संजय दत्त का किरदार भी उतना ही शक्तिशाली दिखता है।
फिल्म की खासियत
“द राजा साब” को ड़ायरेक्टर मारुति ने लिखा और डायरेक्ट किया है। फिल्म में प्रभास के साथ मलविका मोहनन, निधि अग्रवाल और ऋद्धि कुमार नजर आएंगी। इसके अलावा बोमन ईरानी और संजय दत्त लीड़ रोल में हैं।
फिल्म के संगीत का जिम्मा थमन एस ने लिया है। सिनेमैटोग्राफी कार्तिक पलानी ने की है, जबकि एडिटिंग कोटागिरी वेंकटेश्वर राव ने संभाली है। प्रोडक्शन डिज़ाइन का काम राजीवन ने किया है।
कुल मिलाकर, “द राजा साब” ट्रेलर दर्शकों को रोमांच, हॉरर और फैंटेसी से भरी एक नई दुनिया में ले जाने का वादा करता है। अब 9 जनवरी 2026 का इंतजार और भी खास हो गया है।