Live
Search
Home > देश > Vande Bharat train: यूपी वालों के लिए खुशखबरी! दिवाली से पहले इस जिले को मिली सौगात, जानिये रूट और सुविधाएं

Vande Bharat train: यूपी वालों के लिए खुशखबरी! दिवाली से पहले इस जिले को मिली सौगात, जानिये रूट और सुविधाएं

UP new Vande Bharat train: उत्तर प्रदेश में ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी हैं. यूपी को जल्द ही एक ओर नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है.

Written By: Mohammad Nematullah
Last Updated: September 30, 2025 10:28:18 IST

New Vande bharat Train for UP: उत्तर प्रदेश वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. उन्हें जल्द ही 15वीं वंदे भारत ट्रेन मिलने वाली है. फिलहाल राज्य भर मेंं 14 वंदे भारत ट्रेने चल रही है. जो ये ट्रेन 20 से ज्यादा शहरें के जोड़ती है. सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेनों ने लोगों के यात्रा अनुभव को बदल दिया है और गंतव्य तक पहुंचने में लगने वाला समय भी कम हुआ है.

New Delhi: नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन लखनऊ जंक्शन और सहारनपुर के बीच चलेगी. इस नई ट्रेन का रखरखाव और संचालन उत्तर रेलवे (NR) ज़ोन द्वारा किया जाएगा. ये आधुनिक ट्रेन यात्रा के समय को कम करेगी और आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी. जिससे यात्रा अधिक सुविधाजनक और आरामदायक होगी.

ये वंदे भारत ट्रेनें वर्तमान में उत्तर प्रदेश में चल रही हैं

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य था जिसे यह प्रीमियम अत्याधुनिक ट्रेन (वंदे भारत) मिली. लोगों ने इस नई ट्रेन का स्वागत किया. इस ट्रेन ने यात्रा को पहले से कही अधिक आरामदायक और सुविधाजनक बना दिया है. इसे सबसे पहले वाराणसी और नई दिल्ली के बीच चलाया गया था. वर्तमान में ये वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें राज्य में चल रही है.

इन ट्रेनों का हो रहा संचालन

सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेनों ने उत्तर प्रदेश में रेल यात्रा को काफी आसान बना दिया है. ये ट्रेन न केवल दो शहरों के बीच यात्रा के समय को कम करती है. बल्कि यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं भी प्रदान करती है. वर्तमान में राज्य भर में कुल 14 वंदे भारत ट्रेनें चल रही है. उत्तर प्रदेश ने नई दिल्ली और वाराणसी के बीच चलने वाली देश की पहली वंदे भारत ट्रेन की भी मेजबानी की है. इसके बाद रानी कमलापति-निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल-देहरादून-आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस, गोरखपुर-प्रयागराज-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल-अयोध्या वंदे भारत एक्सप्रेस, वाराणसी-नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस, पटना-गोमती नगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस, मेरठ सिटी से लखनऊ मेरठ सिटी वंदे भारत एक्सप्रेस, लखनऊ-देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस एक्सप्रेस, रांची-वाराणसी-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस, वाराणसी-देवघर-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस, उदयपुर-आगरा कैंट-उदयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, गोरखपुर-पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस और आगरा कैंट से बनारस-आगरा कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन किया जा रहा है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?