SSC Delhi Police Recruitment: कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल (Ministerial) भर्ती 2025 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 20 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते है. ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर 2025 है. जबकि आवेदन में सुधार 27 से 29 अक्टूबर 2025 तक उपलब्ध रहेगा.
इस भर्ती के तहत पूरे 509 रिक्तियों की घोषणा किया गया है. जिनमें से 341 पद पुरुषों के लिए और 168 महिलाओं के लिए आरक्षित है. इसके अतिरिक्त सरकारी नियम के अनुसार पीडब्ल्यूबीडी (40% या अधिक गतिजन्य विकलांगता) वाले उम्मीदवार के लिए भी आरक्षण उपलब्ध है.
12वीं पास करें आवेदन
दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल (Ministerial) भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी (10+2) परीक्षा या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए. केवल वे उम्मीदवार ही आवेदन करने के पात्र होंगे जिन्होंने ये न्यूनतम शैक्षणिक योग्यताएं पूरी की हो.
आयु सीमा के संबंध में उम्मीदवार की आयु 1 जुलाई 2025 तक 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए अर्थात आवेदक का जन्म 2 जुलाई 2000 और 1 जुलाई 2007 के बीच हुआ हो. आरक्षित वर्ग जैसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, दिव्यांगजन, भूतपूर्व सैनिक और विभागीय उम्मीदवार को सरकारी नियम के अनुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी.
इतनी होनी चाहिए टाइपिंग गति
इस पद के लिए अभ्यर्थियों को शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा के साथ-साथ टाइपिंग कौशल भी प्रदर्शित करना होगा. उम्मीदवारों की अंग्रेजी में न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए. चयन प्रक्रिया में ये कौशल एक महत्वपूर्ण मानदंड माना जाएगा.
कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट (ssc.nic.in) पर जाएं.
- यदि आप नए यूजर हैं तो “New Registration” लिंक पर क्लिक करके बेसिक डिटेल्स भरकर पंजीकरण करें.
- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से पोर्टल में लॉगिन करें.
- अब दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) भर्ती 2025 के आवेदन लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें.
- पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और आवश्यक दस्तावेज निर्धारित फॉर्मेट और साइज में अपलोड करें.
- अपनी श्रेणी के अनुसार ऑनलाइन माध्यम (डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/UPI) से आवेदन शुल्क जमा करें.
- सभी डिटेल्स चेक करने के बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें.