Live
Search
Home > राज्य > हरियाणा > हरियाणा के परिवहन मंत्री Anil Vij ने दी बड़ी जानकारी, PPP मॉडल के तहत साइबर सिटी में होने जा रहा है ये काम

हरियाणा के परिवहन मंत्री Anil Vij ने दी बड़ी जानकारी, PPP मॉडल के तहत साइबर सिटी में होने जा रहा है ये काम

Gurugram Bus Terminal: हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने साइबर सिटी में होने वाले बड़े बदलाव के बारे में जानकारी दी है.

Written By: shristi S
Last Updated: September 30, 2025 13:24:05 IST

Anil Vij on Cyber City Bus Terminal: गुरुग्राम जिसे साइबर सिटी के नाम से जाना जाता है, में अब देश के सबसे आधुनिक ओर विश्व स्तरीय बस टर्मिनल बनने जा रहा है. यह प्रोजेक्ट PPP यानी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल के तहत संचालित होगा. इससे सरकार और प्राइवेट कंपनियों का संतुलित योगदान सुनिश्चित किया जाएगा ताकि सरकार का कंट्रोल इस पर बना रहे और लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न उठानी पड़ें. इस बात की जानकारी खुद हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा, श्रम मंत्री अनिल विज ने दी. 

क्या बताया मंत्री अनिल विज ने?

जानकारी देते हुए मंत्री अनिल विज ने बताया कि गुरुग्राम साइबर सिटी का नाम दुनिया भर में फेमस है और यह इंटरनेशनल निवेशकों की पहली पसंद बन चुकी है, यहां कई मल्टीनेशनल कंपनियों के कार्यालय हैं, इसलिए यहां की ढांचागत व्यवस्था भी विश्व स्तरीय होनी चाहिए. इसे ही देखते हुए हमने नए बस टर्मिनल डिजाइन किया जाएगा.  वर्तमान में, द्वारका एक्सप्रेसवे के पास स्थित गांव सीही में बस टर्मिनल के लिए पर्याप्त जमीन उपलब्ध है. जब तक नया टर्मिनल तैयार नहीं होता, पुराने बस अड्डे में यात्रियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं का प्रबंध किया जाएगा। मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि परिवहन सेवाओं की मजबूती के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, और जल्द ही इसके सकारात्मक परिणाम दिखाई देंगे.

मानेसर और साइबर सिटी में भूमिगत बिजली लाइनों की योजना

अनिल विज ने यह भी बताया कि साइबर सिटी के अधिकांश इलाकों में बिजली की लाइनों को भूमिगत करने का काम तेजी से चल रहा है, इससे बिजली आपूर्ति की विश्वसनीयता बढ़ेगी और फाल्ट की संभावना कम होगी. मानेसर में भी भूमिगत बिजली लाइनें स्थापित करने का काम शुरू हो चुका है. परियोजना में देरी का कारण एक नया टेंडर प्रक्रिया थी, लेकिन इसके पूरा होने के बाद पूरे जिले में बिजली आपूर्ति प्रणाली और अधिक सुरक्षित और स्थिर बन जाएगी.

भविष्य की योजना के तहत, गुरुग्राम और मानेसर के बाद सोनीपत और झज्जर में भी बिजली लाइनों को भूमिगत किया जाएगा. इसके अलावा, गुरुग्राम में जहाँ भी गैस पाइपलाइन के ऊपर बिजली की लाइनें हैं, उन्हें शिफ्ट करने के निर्देश दिए जा चुके हैं. यह कदम दो महीने पहले हुई गैस पाइपलाइन दुर्घटना के बाद सुरक्षा बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?