Live
Search
Home > राज्य > बिहार > Bihar को केंद्र सरकार का तोहफा! इस जगह पर होगी 19 केंद्रीय विद्यालय

Bihar को केंद्र सरकार का तोहफा! इस जगह पर होगी 19 केंद्रीय विद्यालय

Kendriya Vidyalaya in Bihar: केंद्र सरकार ने बिहार को बड़ा तोहफा दिया है. देश में खुलने वाले 57 नए केंद्रीय विद्यालयों में से 19 बिहार में खुलेंगे जिनमें 6 आकांक्षी जिले शामिल है. प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया.

Written By: Mohammad Nematullah
Last Updated: October 2, 2025 10:01:11 IST

New Kendriya Vidyalaya In India: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को दुनिया भर में 57 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने को मंज़ूरी दे दी. इन 57 नए केंद्रीय विद्यालय में से 7 गृह मंत्रालय द्वारा और 50 राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित होंगे. मंत्रिमंडल ने उन जिला में 20 केंद्रीय विद्यालय खोलने का प्रस्ताव रखा है जहां वर्तमान में कोई केंद्रीय विद्यालय नहीं है. 14 आकांक्षी जिला में 4 वामपंथी उग्रवाद प्रभावित जिला में और 5 पूर्वोत्तर/पहाड़ी क्षेत्र में खोले जाएंगे. इसके अलावा बिहार में 19 केंद्रीय विद्यालय खोले जाएंगे.

कितने बच्चे केंद्रीय विद्यालय में पढ़ते 

वर्तमान में भारत और विदेश में 1,288 केंद्रीय विद्यालय संचालित है. जो 14 लाख छात्र को शिक्षा प्रदान करता है. इनमें से तीन केंद्रीय विद्यालय विदेश में संचालित है. जो मॉस्को, काठमांडू और तेहरान में स्थित है. इस नई घोषणा से 87,000 छात्रों को किफायती और उच्च-गुणवत्ता वाली शिक्षा मिलेगी. इसके अलावा 4,600 अतिरिक्त शिक्षक पद भरा जाएंगा. अनुमान है कि सरकार 57 केंद्रीय विद्यालय के निर्माण में ₹5,863 करोड़ तक का निवेश करेगा. विदेश में स्थित केंद्रीय विद्यालय में 13.6 लाख छात्र पढ़ते है.

कितना खर्च होगा

सरकार ने नागरिक क्षेत्र में नए स्कूल खोलने का निर्णय लिया है. इन स्कूल का उद्देश्य रक्षा, अर्धसैनिक बल और केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बच्चों की शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा करना है. इसके लिए सरकार ने 2026-27 से शुरू होकर अगले 9 वर्षों में लगभग ₹5,862 करोड़ खर्च करने का निर्णय लिया है. इसमें से ₹2,585 करोड़ भवनों और बुनियादी ढांचे पर और ₹3,277 करोड़ स्कूल संचालन पर खर्च किए जाएंगा.

अब हर लड़का है तैयार! Yamini Malhotra ने कहा ऑन कैमरा – मैं सिंगल हूँ और अब ढूंढ रही हूँ एक Life Partner!

पहले कमरे में बदलते थे, अब on कैमरा! Sofia Ansari ने सबके सामने कपड़े उतर के खाई लोगों से गालियां…

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?