Live
Search
Home > देश > इकलौता Railway Station जहां पर मिलती हैं देश के कोने-कोने के लिए ट्रेनें

इकलौता Railway Station जहां पर मिलती हैं देश के कोने-कोने के लिए ट्रेनें

Indian Railway: भारत में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक ट्रेन चलती है, लेकिन शायद ही आप उस रेलवे स्टेशन के बारे में जानते होंगे जहां से भारत के हर कोने के लिए ट्रेन चलती है.

Written By: Mohammad Nematullah
Last Updated: October 2, 2025 15:57:23 IST

Indian Railway: भारत में लंबा सफर तय करने के लिए ट्रेन को सबसे सुविधाजनक साधन माना जाता है. ये भारत के हर कोने तक जाया जा सकता है और इनका किराया भी किफायती होता है. हालामकि कभी-कभी अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचने के लिए आपको दो या कभी-कभी तीन ट्रेनें बदलनी पड़ती है. तो क्या आप भारत के किसी ऐसे रेलवे स्टेशन के बारे में जानते हैं जो देश के हर कोने के लिए ट्रेन उपलब्ध कराता हो? अगर नही, तो आज हम आपको बताते है.

भारत का सबसे ज्यादा व्यस्त रेलवे स्टेशन (India’s busiest railway station)

असल में हम किसी और स्टेशन की नहीं बल्कि मथुरा के रेलवे स्टेशन की बात करेंगे. मथुरा रेलवे जंक्शन पूरे देश के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में सेे एक है. इस रेलवे स्टेशन पर आपको 24 घंटे ट्रेन की आवाज गूंजती रहती है. मथुरा रेलवे स्टेशन से राजधानी दिल्ली से दक्षिण की ओर जाने वाली लगभग हर ट्रेन गुजरती है. इसके अलावा, कश्मीर या कन्याकुमारी जाने वाले यात्री भी मथुरा रेलवे जंक्शन से ट्रेन पकड़ सकते हैं. मथुरा रेलवे जंक्शन से उत्तर प्रदेश और राजस्थान के साथ अन्य राज्य के लिए भी ट्रेन निकलती हैं.

कोन सा रेलवे जंक्शन है (which railway junction is it)

दरअसल हम धार्मिक नगरी मथुरा के रेलवे स्टेशन की बात कर रहे है. मथुरा रेलवे जंक्शन देश के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से एक है. इस स्टेशन पर आपको 24 घंटे ट्रेन की चहल-पहल सुनाई देती रहती है. राजधानी दिल्ली से दक्षिण की ओर जाने वाली लगभग हर ट्रेन मथुरा रेलवे स्टेशन से होकर गुज़रती है. इसके अलावा कश्मीर या कन्याकुमारी जाने वाले यात्री भी मथुरा रेलवे जंक्शन से ट्रेन पकड़ सकते है. इसके अलावा मथुरा रेलवे जंक्शन से उत्तर प्रदेश, राजस्थान और अन्य राज्यों के लिए ट्रेनें चलती रहती है.

हर कोने तक जाती हैं ट्रेनें (Trains go to every corner)

गौरतलब है कि मथुरा जंक्शन पर पहली रेल सेवा 1875 में शुरू हुई थी. ये रेलवे स्टेशन उत्तर मध्य रेलवे का हिस्सा है और पूर्व पश्चिम, उत्तर और दक्षिण, सभी दिशाओं में सात मार्गों पर सेवा प्रदान करता है. ये रेलवे स्टेशन इतना व्यस्त है कि यहां से हर समय ट्रेनें गुजरती रहती है. आप स्टेशन की व्यस्तता का अंदाज़ा इस बात से लगा सकते हैं कि केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और कई अन्य राज्यों के लिए ट्रेनें मथुरा जंक्शन से होकर जाती हैं.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?