Karwa chauth 2025: करवा चौथ का त्योहार आने वाला हैं. करवा चौथ का व्रत पति-पत्नि के रिश्ते को मजबूत और सुखी बनाने के लिए बहुत ही खास माना जाता है. इस दिन अगर महिलाएं कुछ विशेष उपाय करें तो वैवाहिक जीवन में और अधिक प्रेम और सामंजस्य बना रहता है. मान्यता है कि करवा चौथ (Karwa chauth 2025 upay) के दिन भगवान गणेश की पूजा करने से सभी बाधाएं दूर होती हैं और दांपत्य जीवन में खुशियां आती हैं. पूजा के समय गणेश को दुर्वा के साथ गुड़ की 21 छोटी-छोटी कलियां बनाकर अर्पित करनी चाहिए. इसके साथ ही एक लाल कपड़े में 5 या 11 हल्दी की गांठे बांधकर उन्हें भी गणेश जी को चढ़ाना. उसके बाद इस दिन लाल सिंदूर, केसर और चने की दाल गरीबों और जरूरतमंदों में बांटना चाहिए. ऐसा करने के न केवल दंपत्ति के रिश्ते में प्रेम और समझ बढ़ती हैं बल्कि घर में सुख-समृद्धि और सौभाग्य भी बना रहता है. बता दें कि यह वीडियो @anandkrishnathakurji से ली गई है.
227