573
Find Hidden Frog: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हममें से कई लोग मानसिक थकान, सुस्ती और लगातार नींद आने की समस्या से जूझते हैं. फोन पर लगातार स्क्रॉल करना या बेवजह कंटेंट देखना दिमाग को और ज्यादा बोझिल बना देता है. ऐसे में ज़रूरत होती है एक ऐसे मानसिक व्यायाम की, जो न सिर्फ दिमाग को तरोताज़ा करे बल्कि एक छोटा सा चैलेंज भी दे. यही वजह है कि ऑप्टिकल इल्यूजन को हल करना एक शानदार विकल्प माना जाता है.
क्यों फायदेमंद हैं ऑप्टिकल इल्यूजन? (Optical Illusion)
शोध बताते हैं कि ऑप्टिकल इल्यूजन न केवल आपकी मेमोरी, एकाग्रता और समस्या-समाधान की क्षमता को बेहतर बनाते हैं, बल्कि ये दिमागी सक्रियता को भी बढ़ाते हैं. यही कारण है कि न्यूरोसाइंटिस्ट्स और शोधकर्ता इन्हें मानसिक स्वास्थ्य और उम्र बढ़ने के साथ होने वाली संज्ञानात्मक गिरावट (Cognitive Decline) से बचने के लिए भी अहम मानते हैं.
क्या है आज का चैलेंज?
आज हम आपके लिए एक दिलचस्प ऑप्टिकल इल्यूजन लेकर आए हैं. पहली नज़र में आपको यह तस्वीर सिर्फ हरे-भरे लिली पत्तों से भरे तालाब जैसी लगेगी। लेकिन यहीं कहीं पर एक मेंढक छिपा है, जिसे ढूंढ़ना आसान नहीं है.
चैलेंज यह है कि आपको इस मेंढक को 5 सेकंड से कम समय में ढूंढ़ना है.
क्या है मुश्किल?
मेंढक और लिली पत्तों का रंग एक-दूसरे से मिलता-जुलता है. यही वजह है कि मेंढक आसपास के माहौल में घुल-मिल जाता है और उसे पहचानना कठिन हो जाता है. इसके लिए आपको तस्वीर को ध्यान से स्कैन करना होगा. हर पत्ते की आकृति और उसकी किनारियों पर गौर करना ज़रूरी है. अगर मेंढक आपको तुरंत दिखाई न दे, तो तस्वीर को ज़रा ज़ूम इन करके देखें.
क्यों खेलें यह गेम?
आपकी अवलोकन शक्ति (Observation Skills) का टेस्ट होगा. यह आपकी नज़र की तीक्ष्णता को जांचेगा. साथ ही आपको मानसिक थकान से बाहर निकालकर एक नया फोकस देगा।