623
Gurugram to Chandigarh Bus: गुरुग्राम (Gurugram) से चंडीगढ़ (Chandigarh) और पंचकूला (Panchkula) जाने वाले यात्रियों के लिए अब सफर और भी आसान और तेज़ हो गया है. हरियाणा रोडवेज (Haryana Roadways) ने गुरुग्राम डिपो (Gurugram Depo) से नई बस सेवा का ट्रायल शुरू किया है, जो अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (UER-2) से होकर चलेगी. इस नए रूट के जरिए दिल्ली के भारी जाम से बचते हुए यात्रियों का समय लगभग एक घंटा बच जाएगा.
क्या खास है इस नए रूट में?
पहले गुरुग्राम से चंडीगढ़ और पंचकूला के लिए रोडवेज बसें दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) और आईएसबीटी (ISBT) होते हुए जाती थीं. इसमें लगभग 7 से 8 घंटे का समय लग जाता था. लेकिन अब यह नई बस पानीपत (Panipat) होते हुए चंडीगढ़ जाएगी. यूईआर-2 के उद्घाटन के बाद, रोडवेज ने यात्रियों की सुविधा और तेज़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए इस रूट पर बस सेवा शुरू की है। अनुमानित समय के अनुसार, अब यह यात्रा केवल 6 घंटे में पूरी होगी.
क्या है बस सेवा का संचालन और समय?
बस प्रतिदिन सुबह 9:15 बजे गुरुग्राम (Gurugram) से चलेगी. इस रूट पर किराया ₹327 रुपये निर्धारित किया गया है. यदि ट्रायल सफल रहता है और यात्री संख्या अधिक रहती है, तो इस रूट पर अधिक बसों का संचालन भी किया जाएगा. ऋतु शर्मा, टीएम, रोडवेज डिपो, गुरुग्राम ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए पहली बार यूईआर-2 रूट से साधारण बस का संचालन किया गया है. इससे यात्रियों का लगभग एक घंटे का समय बचेगा। शुक्रवार से इस बस सेवा का संचालन शुरू कर दिया गया है.
क्या है नए रूट के फायदे?
- समय की बचत: दिल्ली के जाम से बचते हुए यात्रा समय घट जाएगा.
- आरामदायक यात्रा: कम भीड़ और तेज़ मार्ग के कारण सफर अधिक सुखद होगा.
- भविष्य की योजना: ट्रायल सफल होने पर इस रूट पर नियमित बस सेवा और अन्य बसें भी चलाई जा सकती हैं.