402
India Gaurav Train: अगर आप लंबे समय से परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर जाने का मन बना रहे हैं लेकिन समय और खर्च की वजह से योजना पूरी नहीं हो पाई, तो अब आपके लिए एक बेहतरीन अवसर आ गया है. कर्नाटक सरकार ने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) के साथ मिलकर एक खास “भारत गौरव काशी दर्शन” टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस पैकेज के तहत 5 अक्टूबर 2025 से विशेष थीम आधारित टूरिस्ट ट्रेन शुरू होगी, जो श्रद्धालुओं को उत्तर भारत के प्रमुख धार्मिक स्थलों तक लेकर जाएगी.
कितने दिनों की होगी यात्रा
यह यात्रा कुल 9 दिन और 8 रातों की होगी. श्रद्धालुओं को 3-AC क्लास की विशेष भारत गौरव पर्यटक ट्रेन में यात्रा कराई जाएगी. ठहरने के लिए नॉन-एसी होटलों में डबल या ट्रिपल शेयरिंग व्यवस्था दी जाएगी.
पैकेज में सभी यात्रियों के लिए शुद्ध शाकाहारी भोजन, ट्रेवल इंश्योरेंस, यात्रा के दौरान सुरक्षा, साइटसीइंग और ट्रांसफर के लिए नॉन-AC बसों की सुविधा शामिल हैं.
पैकेज में सभी यात्रियों के लिए शुद्ध शाकाहारी भोजन, ट्रेवल इंश्योरेंस, यात्रा के दौरान सुरक्षा, साइटसीइंग और ट्रांसफर के लिए नॉन-AC बसों की सुविधा शामिल हैं.
कौन-कौन से पवित्र स्थल शामिल?
इस यात्रा में श्रद्धालु एक साथ चार प्रमुख तीर्थस्थलों के दर्शन कर सकेंगे:
- वाराणसी – काशी विश्वनाथ मंदिर, तुलसी मानस मंदिर, संकटमोचन हनुमान मंदिर और गंगा आरती.
- अयोध्या – श्रीराम जन्मभूमि मंदिर.
- गया – विष्णुपद मंदिर और महाबोधि मंदिर.
- प्रयागराज – संगम पर पवित्र स्नान और हनुमान मंदिर दर्शन.
ध्यान दें कि गंगा स्नान और गंगा आरती का कार्यक्रम स्थानीय परिस्थितियों और पानी के स्तर पर निर्भर करेगा.
ट्रेन कहां से पकड़ी जा सकती है?
इस यात्रा की शुरुआत बेंगलुरु के यशवंतपुर स्टेशन से होगी. इसके अलावा श्रद्धालु तुमकुरु, बीरूर, दावणगेरे, हावेरी, हुबली और बेलगाम स्टेशनों से भी ट्रेन में सवार हो सकते हैं.
पैकेज की कीमत और सब्सिडी
पूरे टूर पैकेज की कीमत प्रति यात्री 22,500 रुपये रखी गई है. लेकिन कर्नाटक सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए 7,500 रुपये की सब्सिडी का ऐलान किया है. यानी यह धार्मिक यात्रा यात्रियों को सिर्फ 15,000 रुपये में उपलब्ध होगी.
क्या शामिल नहीं है?
इस पैकेज में बोटिंग और एडवेंचर स्पोर्ट्स, रूम सर्विस, गाइड चार्ज और पर्सनल खर्च जैसे वाइन, मिनरल वाटर या लॉन्ड्री सेवाएं शामिल नहीं होंगी.