Live
Search
Home > खेल > 2027 वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे रोहित-विराट? अजीत अगरकर के बयान ने बढ़ा दी टेंशन!

2027 वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे रोहित-विराट? अजीत अगरकर के बयान ने बढ़ा दी टेंशन!

मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के बयान के बाद 2027 वनडे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और विराट कोहली की भागीदारी पर सवाल खड़े हो गए हैं. जानिए क्या है पूरा मामला और टीम इंडिया में हुए बड़े बदलाव.

Written By: Shivani Singh
Last Updated: October 4, 2025 16:39:40 IST

Rohit-Virat: क्या 2027 वनडे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलेंगे? टीम इंडिया के फैंस के मन में अब यही सबसे बड़ा सवाल है. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के ताज़ा बयान ने इस अनिश्चितता को और बढ़ा दिया है. अगरकर ने साफ कहा है कि अभी यह तय नहीं है कि रोहित और विराट 2027 वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा होंगे या नहीं. इसी वजह से शुभमन गिल को वनडे टीम की कमान सौंपी गई है. इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की बेचैनी और बढ़ गई है क्या अब टीम इंडिया एक नए दौर में कदम रख रही है?

रोहित और कोहली का 2027 विश्व कप में खेलना तय नहीं है. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा, “यह अभी तय नहीं है कि 2027 के वनडे विश्व कप में रोहित शर्मा या विराट कोहली खेलेंगे या नहीं. इसलिए रोहित को कप्तान नहीं बनाया गया है. इस मामले में उनसे सलाह ली गई है.” शुभमन गिल को टेस्ट और वनडे दोनों क्रिकेट की कमान दिए जाने के बारे में उन्होंने कहा कि तीन प्रारूपों के लिए तीन कप्तान रखना संभव नहीं है. इसलिए गिल को दो प्रारूपों में कप्तान बनाया गया है.”

रोहित और कोहली की 7 महीने बाद वापसी, बुमराह को आराम

रोहित और कोहली 7 महीने के ब्रेक के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. ये दोनों पहले ही टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. बुमराह को वनडे से आराम दिया गया. जसप्रीत बुमराह को वनडे सीरीज से आराम दिया गया है, जबकि उन्हें टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है. हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत चोट के कारण इस दौरे का हिस्सा नहीं हैं.

गिल ने अब तक 55 वनडे खेले हैं. शुभमन गिल ने अब तक 55 वनडे खेले हैं. इनमें उन्होंने 8 शतकों की मदद से 2775 रन बनाए हैं. उनका औसत 59.04 और स्ट्राइक रेट 99.56 का है। गिल को 50 ओवर के प्रारूप में कप्तानी का ज़्यादा अनुभव नहीं है. उन्होंने 6 लिस्ट ए मैचों में कप्तानी की है, जिनमें से उनकी टीम ने पाँच जीते हैं. गिल ने आज तक एकदिवसीय मैचों में कप्तानी नहीं की है.

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 एकदिवसीय और 5 टी20 मैच खेलेगी. पहला एकदिवसीय मैच 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा. दूसरा मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड में और तीसरा मैच 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा. इसके बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज होगी. टी20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे.

भारत की वनडे टीम

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्‌डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल.

भारत की टी-20 टीम

सूर्यकुमार (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्‌डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह और वॉशिंगटन सुंदर.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?