Live
Search
Home > राज्य > बिहार > Bihar Chunav 2025: ‘भारत और बिहार की मिट्टी से ऊब चुके हैं’, Rahul Gandhi पर Tej Pratap ने ऐसा क्यों बोला?

Bihar Chunav 2025: ‘भारत और बिहार की मिट्टी से ऊब चुके हैं’, Rahul Gandhi पर Tej Pratap ने ऐसा क्यों बोला?

Bihar Chunav 2025: तेज प्रताप यादव ने राहुल गांधी को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी शायद 'बिहार की मिट्टी से ऊब गए होंगे', इसलिए 'फ्रेश होने के लिए विदेश' गए होंगे. तेज प्रताप का यह तंजभरा बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Written By: Mohammad Nematullah
Last Updated: 2025-10-05 02:29:22

Bihar Chunav 2025: राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के नेता तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर अपने तीखे और बेबाक बयान के लिए सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. जब पत्रकार ने तेज प्रताप से पूछा कि बिहार में हाल ही में काफ़ी सक्रिय रहे राहुल गांधी कही नज़र क्यों नहीं आ रहे है. तो उन्होंने अपने अनोखे अंदाज में जवाब दिया है.

तेज प्रताप ने क्या कहा?

तेज प्रताप ने कहा कि शायद राहुल गांधी की विदेश में ज़्यादा रुचि हो गई है. हो सकता है कि वह भारत से ऊब गए हो. हो सकता है कि वह बिहार की धरती से ऊब गए हो. इसलिए शायद वह ताजा होने ताज़ी हवा में सांस लेने के लिए चले गए हो. उन्होंने आगे मज़ाक करते हुए कहा कि जब राहुल गांधी वापस आएंगे तो उनके चेहरे पर एक चमक दिखाई देगी.

तेज प्रताप का बयान वायरल

तेज प्रताप का यह बयान ऐसे समय में आया है जब बिहार विधानसभा चुनाव ज़ोरो पर हैं और महागठबंधन में सीट के बंटवारे को लेकर उथल-पुथल मची हुई है. महागठबंधन में राजद के बाद कांग्रेस दूसरी सबसे बड़ी सहयोगी है. तेज प्रताप का यह बयान अब राजनीतिक गलियारो में चर्चा का विषय बन गया है. लोग इसे सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं और तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे है.

राहुल गांधी पर साधा निशाना

तेज प्रताप यादव ने कहा, “हम किसी पर निशाना नहीं साधते. हम वही करते हैं जो जनता चाहती है. हम जनता के नियंत्रण में हैं. अगर वे चाहेंगे तो हम आएंगे.अगर वे नहीं चाहेंगे तो हम नहीं आएंगे. बिहार में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है. बिहार के युवा बेरोजगार हैं और पलायन कर रहे हैं. पीएम मोदी ने बिहार के मोतिहारी में एक चीनी मिल को फिर से शुरू करने का वादा किया था. लेकिन वह अभी तक नहीं हुआ है. वह चुनाव के दौरान लोकलुभावन वादे कर रहे है.

यात्रियों के सामने बेहूदगी! मेट्रो में लड़का साड़ी पहन कर बना, सस्ती Nora Fatehi, लोग बोले – बस यही तो देखना बाकि था…

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?