862
Japan Ghost Removal Company: दुनिया के हर कोने में भूत-प्रेत और आत्माओं की कहानियां सुनने को मिलती हैं. कुछ लोग इन्हें कल्पना मानते हैं, तो कुछ इनके अस्तित्व पर पूरा विश्वास करते हैं. खासकर जब कोई घर पुराना, खंडहरनुमा या किसी दुर्घटना का गवाह हो, तो वहां अजीब घटनाओं की चर्चा आम हो जाती है. लेकिन जापान में इस डर को दूर करने के लिए एक कंपनी पेशेवर तरीके से भूत भगाने की सेवा देती है. यह सुनने में भले ही फिल्मी लगे, लेकिन यह कंपनी असली है और लोग इसके लिए हजारों रुपये तक चुकाते हैं.
जापान में भूत भगाने का बिज़नेस
जापान की इस अनोखी कंपनी का नाम ‘काचिमोडे (Kachimode)’ है. इसकी स्थापना 2022 में रियल एस्टेट एजेंट काज़ुतोशी कोडामा (Kazutoshi Kodama) ने की थी. इस कंपनी का उद्देश्य उन घरों की जांच करना है जिन्हें लोग “भूतिया” या “नेगेटिव एनर्जी वाले” मानते हैं ताकि डर दूर हो और ऐसी संपत्तियों की मार्केट वैल्यू दोबारा बढ़ सके. काचिमोडे दावा करती है कि वह वैज्ञानिक और पारंपरिक दोनों तरीकों से घरों में मौजूद असामान्य गतिविधियों की जांच करती है. अगर सब कुछ सामान्य पाया जाता है, तो कंपनी घर के मालिक को एक “नो पैरानॉर्मल एक्टिविटी सर्टिफिकेट” भी देती है.
क्या है जापानी संस्कृति और भूतिया घरों की मान्यता?
जापान की पारंपरिक लोककथाओं में यह विश्वास गहराई से जुड़ा है कि जिस घर में किसी की मृत्यु होती है, वहां आत्माएं बेचैन रहती हैं. इसलिए वहां के रियल एस्टेट कानून में यह नियम है कि अगर किसी संपत्ति में आत्महत्या, हत्या या आकस्मिक मृत्यु हुई हो, तो विक्रेता को इसकी जानकारी खरीदार को देना अनिवार्य है. इसी वजह से ऐसे घरों की कीमतों में अक्सर 10 से 20 प्रतिशत तक की गिरावट आ जाती है. लोग डर की वजह से उन घरों को खरीदने से हिचकिचाते हैं और यहीं से काचिमोडे जैसी कंपनियों के लिए एक नया मार्केट तैयार हुआ है.
कैसे करती है कंपनी भूत भगाने की जांच?
काचिमोडे की टीम किसी भी घर में पहुंचकर पहले वहां की वैज्ञानिक जांच करती है. वे वीडियो और ऑडियो रिकॉर्डर, थर्मल कैमरे, और इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड मीटर जैसे आधुनिक उपकरणों का उपयोग करते हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि वहां किसी तरह की अजीब गतिविधि या असामान्य सिग्नल तो नहीं मिल रहे हैं. इसके अलावा, टीम कमरे के तापमान, आर्द्रता, शोर, वायु दबाव और हवा के प्रवाह की भी निगरानी करती है. कंपनी का कहना है कि इन मापदंडों से यह समझने में मदद मिलती है कि घर की “अजीब घटनाएं” वास्तव में वैज्ञानिक कारणों से हैं या किसी अन्य वजह से. हर जांच के बाद कंपनी एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करती है और यदि कोई पैरानॉर्मल गतिविधि नहीं मिलती, तो प्रमाण पत्र (Certificate) जारी करती है जिसमें साफ लिखा होता है कि इस घर में कोई असाधारण घटना नहीं पाई गई.
भूत भगाने की कीमत भी है डरावनी
अब जानिए सबसे अहम बात की यह कंपनी भूत भागने की कितनी किमत लेती है, तो काचिमोडे की सेवाएं सस्ती नहीं हैं. कंपनी एक घर की जांच के लिए 47,000 रुपये से लेकर 88,000 रुपये तक शुल्क लेती है. रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर 2025 तक कंपनी लगभग 196 संपत्तियों की जांच कर चुकी है और जापान में लोगों के बीच इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है.