Live
Search
Home > लाइफस्टाइल > Karwa Chauth से पहले अपना लें ये स्किनकेयर रुटीन, सोने जैसा दमकेगा चेहरा

Karwa Chauth से पहले अपना लें ये स्किनकेयर रुटीन, सोने जैसा दमकेगा चेहरा

Karwa Chauth Skin Care Tips: करवाचौथ से पहले अगर आपको दमकती और ग्लोइंग स्किन चाहिए, तो यह खबर आपके लिए है.

Written By: shristi S
Last Updated: October 5, 2025 12:54:12 IST

Glowing Skin for Karwa Chauth: करवाचौथ का त्योहार हर पत्नी के लिए खास होता है। इस दिन वह चाहती है कि वह सबसे खूबसूरत, निखरी और दमकती हुई दिखे। अगर आप भी चाहती हैं कि इस करवाचौथ पर आपकी त्वचा दुल्हन जैसी चमक दिखाए, तो अब तैयारी शुरू कर दें. इसके लिए न तो महंगे पार्लर ट्रीटमेंट की जरूरत है और न ही जटिल प्रॉडक्ट्स। बस घर पर अपनाएं यह आसान और नेचुरल स्किनकेयर रूटीन.

सुबह उठते ही पानी पीना शुरू करें

सुबह खाली पेट एक गिलास गुनगुना पानी पिएं. इसमें आप चाहें तो कुछ बूंदें नींबू का रस और थोड़ा शहद भी मिला सकती हैं. यह आपके शरीर से टॉक्सिन्स निकालने में मदद करता है और त्वचा को अंदर से साफ और फ्रेश बनाता है.

दिन में दो बार चेहरे को साफ करें

धूल, पसीना और मैकअप के कारण त्वचा डल और थकी हुई दिखने लगती है. इसलिए दिन में दो बार हल्के फेसवॉश या घरेलू क्लेंजर से चेहरा साफ करें. आप बेसन और गुलाबजल का मिक्सचर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। यह त्वचा को साफ, हाइड्रेटेड और फ्रेश रखता है.

हफ्ते में दो बार स्क्रब जरूर करें

डेड स्किन हटाने और त्वचा को स्मूद बनाने के लिए हफ्ते में दो बार एक्सफोलिएशन करें. इसके लिए आप ओट्स, दही और शहद से बना घरेलू स्क्रब इस्तेमाल कर सकती हैं.  इससे त्वचा में तुरंत निखार आता है और ग्लो बढ़ता है.

रात में फेस पैक लगाएं

हर रात सोने से पहले हल्दी, बेसन और दूध का फेस पैक लगाएं. यह त्वचा को नैचुरल ग्लो देता है और रंगत निखारता है. अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो इसमें थोड़ा शहद भी मिला सकती हैं. इससे त्वचा मुलायम और हाइड्रेटेड रहती है.

बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन लगाएं

धूप में जाने से पहले SPF 30 या उससे ऊपर वाला सनस्क्रीन जरूर लगाएं. सूरज की UV किरणें त्वचा को डार्क और रूखा बना सकती हैं. सनस्क्रीन त्वचा की सुरक्षा करता है और ग्लो बनाए रखने में मदद करता है.

नींद और हेल्दी डाइट का ध्यान रखें

त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाने के लिए पूरा आराम और नींद लेना जरूरी है, रोजाना 7-8 घंटे की नींद जरूर लें. इसके अलावा अपने आहार में फल, सलाद और हरी सब्जियां शामिल करें. यह आपकी त्वचा को आवश्यक विटामिन और पोषण देता है.

करवाचौथ से एक दिन पहले होम फेशियल करें

त्योहार से एक दिन पहले घर पर हल्का फेशियल करें. इसके लिए चेहरे को स्टीम दें, स्क्रब करें और हल्के मसाज ऑयल से चेहरे की मसाज करें. यह ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है और त्वचा नैचुरल तरीके से चमकने लगती है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?