Live
Search
Home > बिज़नेस > इन 444 दिनों में बना सकते हैं बढ़िया पैसा! बैंकों की नई FD स्कीम जानिए यहां

इन 444 दिनों में बना सकते हैं बढ़िया पैसा! बैंकों की नई FD स्कीम जानिए यहां

444 Days Special FD: अगर आप एफडी में निवेश पर अच्छा रिटर्न तलाश कर रहे हैं तो बैंकों की 444 दिन की स्पेशल स्कीम बेहतर ऑप्शन हो सकता हैं. कई बैंक यह स्कीम दे रहा है. आइये जानते है.

Written By: Mohammad Nematullah
Last Updated: October 6, 2025 02:23:11 IST

New Delhi: रेपो रेट में कमी के बावजूद कई बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर शानदार रिटर्न दे रहे है. बैंक ने  कुछ खास समय के लिए एफडी स्कीम लेकर आए हैं. जिनमें 444 दिन की विशेष FD भी शामिल है. SBI केनरा बैंक और इंडियन बैंक समेत कई बैंक 444 दिन की स्पेशल एफडी पर आम नागरिकों, सीनियर सिटीजन और सुपर सीनियर सिटीजन को अच्छा ब्याज दे रहा है.

भारतीय स्टेट बैंक (SBI)

SBI की 444 दिवसीय विशेष FD को ‘अमृत वर्षी’ कहा जाता है. यह बैंक आम जनता को 6.60%, वरिष्ठ नागरिकों को 7.10% और अति वरिष्ठ नागरिकों को 7.20% ब्याज देता है. यदि आप SBI की अमृत वर्षी FD में ₹1 लाख का निवेश करते हैं, तो आपको लगभग ₹1,08,288 प्राप्त होंगा. जिसमें ₹8,288 ब्याज शामिल है.

इंडियन बैंक

इंडियन बैंक अपनी 444 दिन की विशेष FD योजना (इंड सिक्योर प्रोडक्ट) पर आम नागरिकों को 6.70% ब्याज दे रहा है. वरिष्ठ नागरिकों को 7.20% और अति वरिष्ठ नागरिकों को 7.45% ब्याज मिलेगा. इंड सिक्योर प्रोडक्ट FD में ₹1 लाख का निवेश करने पर लगभग ₹108,418.26 प्राप्त होंगा. जिसमें ₹8,418.26 ब्याज मिलेगा.

बैंक ऑफ बड़ौदा

बैंक ऑफ बड़ौदा की BoB स्क्वायर ड्राइव डिपॉजिट स्कीम (444 दिन) आम नागरिकों को 6.60% ब्याज देती है. वरिष्ठ नागरिकों को 7.10% और अति वरिष्ठ नागरिकों को 7.20% ब्याज मिलेगा. यदि आप BoB स्क्वायर ड्राइव डिपॉजिट स्कीम में ₹1 लाख का निवेश करते हैं, तो आपको लगभग ₹108,288.61 प्राप्त होंगा. जिसमें ₹8,288.61 ब्याज मिलेगा.

आईडीबीआई बैंक

आईडीबीआई बैंक अपनी 444 दिन की उत्सव एफडी विशेष जमा योजना पर आम नागरिकों को 6.70% ब्याज दे रहा है. वरिष्ठ नागरिकों को 7.20% और अति वरिष्ठ नागरिकों को 7.35% ब्याज मिलेगा. ये दर 30 सितंबर 2025 तक मान्य हैं. उत्सव एफडी में ₹1 लाख का निवेश करने पर आपको लगभग ₹108,418.26 मिलेगा. जिसमें ₹8,418.26 ब्याज शामिल है.

केनरा बैंक

केनरा बैंक अपनी 444 दिन की एफडी पर आम नागरिकों को 6.50% ब्याज दे रहा है. वरिष्ठ नागरिकों को 7% ब्याज मिलेगा। केनरा बैंक की 444 दिवसीय एफडी में ₹1 लाख का निवेश करने पर आपको लगभग ₹108,159.08 मिलेंगा. जिसमें ₹8,159.08 ब्याज शामिल है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?