785
Chachi hot dance: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं, जिसमें बैंगनी साड़ी (Chachi hot dance) पहने चाची स्टेज पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं. उनका डांस देखकर वहां मौजूद लोग झूम उठे. चाची के एक्सप्रेशन और डांस मूव्स इतने शानदार हैं कि लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. खास बात तो तब हुई चाचा भी खुद को रोक नहीं पाए और मुस्कराते हुए बोले-ऐसी लचक तो पहली बार देखी है!