Live
Search
Home > क्राइम > फार्महाउस में चल रहा था Dhupchik-Dhupchik! 65 लड़के-लड़कियों ने बना रखा था ‘अय्याशी का अड्डा’, दरवाजा खोलते ही…

फार्महाउस में चल रहा था Dhupchik-Dhupchik! 65 लड़के-लड़कियों ने बना रखा था ‘अय्याशी का अड्डा’, दरवाजा खोलते ही…

Hyderabad News: तेलंगाना के मोइनाबाद में पुलिस ने एक फार्महाउस में चल रही रेव पार्टी का भंडाफोड़ कर दिया. छापेमारी के दौरान 22 नाबालिगों समेत कुल 65 लोगों को हिरासत में लिया गया, जो सभी नशे में थे.

Written By: Heena Khan
Last Updated: October 6, 2025 13:26:13 IST

Telangana Rave Party: हैदराबाद से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल यहां पुलिस ने एक फार्महाउस में चल रही रेव पार्टी को रंगे हाथों पकड़ लिया है.तेलंगाना के मोइनाबाद में एक विशेष पुलिस टीम ने छापा मारकर 22 नाबालिगों समेत 65 लोगों को गिरफ्तार किया है. हैरान कर देने वाली बात ये है कि पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन टीम (एसओटी) को ओक्स फार्महाउस में एक ड्रग पार्टी की सूचना मिली थी.इंस्टाग्राम पर इस पार्टी का विज्ञापन “ट्रैप हाउस पार्टी” के रूप में दिया गया था.जब पुलिस टीम वहां गई, तो माहौल देखकर दंग रह गई.पार्टी में कुल 65 लोग नशे में धुत पाए गए, जिनमें 12 लड़कियां भी शामिल थीं, जिनमें से 5 नाबालिग थीं.

दो लोगों संग गांजा पी रहा था आयोजक 

हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि पुलिस ने जब गिरफ्तार किए गए सभी लोगों का रक्त परीक्षण कराया, तो दो लोगों के गांजा पीने की पुष्टि हुई.वहीं पार्टी के आयोजकों में से एक ईशान था, जो एक निजी कॉलेज में द्वितीय वर्ष का छात्र है.पुलिस का कहना है, ईशान 2024 में भारत आया था और उस पर नशे का आदी होने का शक है.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उसके पिता कनाडा में रहते हैं.गांजा पीते हुए पाया गया दूसरा व्यक्ति नाबालिग है, इसलिए उसकी पहचान उजागर नहीं की गई है.

लोगों से वसूली गई मोटी रकम 

हैरान कर देने वाली बात ये थी कि यह पार्टी एक खास प्लानिंग से आयोजित की गई थी.इसका इंस्टाग्राम पर प्रचार किया गया था और प्रवेश टिकट भी बेचे गए थे.एकल प्रवेश के लिए 1,600 और युगल प्रवेश के लिए 2,800 की कीमत रखी गई थी.पुलिस ने फार्महाउस से 10 बोतल विदेशी शराब भी जब्त की.फिलहाल, पुलिस ने सभी लोगों को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है.आयोजक पर एनडीपीएस अधिनियम की धारा 27 के तहत और पुलिस की अनुमति के बिना टिकट वाली पार्टी आयोजित करने का भी आरोप लगाया गया है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?