188
Maithili Thakur Meet BJP Leader: बिहार चुनाव की तारीख आज घोषित होने वाली है, ऐसे में बिहार की राजनीति में एक नई चर्चा सुर्खियों में है और इसमें प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर का नाम सामने आ रहा है. उन्होंने अपनी गायकी से न केवल बिहार में बल्कि पूरे भारत में अपनी पहचान बनाई है, अब राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा का विषय बन गई है.
मैथिली ठाकुर का करियर
25 वर्षीय मैथिली ठाकुर का संगीत करियर 11 साल की उम्र में शुरू हुआ, जब उन्होंने जीटीवी के कार्यक्रम सारेगामापा लिटिल चैंप्स में अपनी गायकी का लोहा मनवाया. इसके बाद उन्होंने भजन, फिल्म और लोकगीतों में लगातार सफलता पाई और 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्हें जनता जागरण के लिए ब्रांड एंबेसडर के रूप में भी नियुक्त किया गया.
बीजेपी नेताओं से की मुलाकात
हाल ही में मैथिली ठाकुर की भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं विनोद तावड़े और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के साथ मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई. इस मुलाकात के बाद उनकी विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गई हैं. मुलाकात के दौरान विनोद तावड़े ने ट्वीट कर लिखा कि वर्ष 1995 में बिहार में लालू राज आने पर जो परिवार बिहार छोड़कर चले गए, उस परिवार की बिटिया सुप्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर बदलते बिहार की रफ्तार को देखकर फिर से बिहार आना चाहती हैं. आज गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय और मैंने उनसे आग्रह किया कि बिहार की जनता के लिए और बिहार के विकास के लिए उनका योगदान बिहार का सामान्य आदमी अपेक्षित करता है और वे उनकी अपेक्षाओं को पूरा करें. बिहार की बिटिया मैथिली ठाकुर जी को अनंत शुभकामनाएं.
वर्ष 1995 में बिहार में लालू राज आने पर जो परिवार बिहार छोड़कर चले गए, उस परिवार की बिटिया सुप्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर जी बदलते बिहार की रफ्तार को देखकर फिर से बिहार आना चाहती हैं।
आज गृह राज्यमंत्री @nityanandraibjp जी और मैंने उनसे आग्रह किया कि बिहार की जनता के लिए और… pic.twitter.com/DrFtkxQWo0
— Vinod Tawde (@TawdeVinod) October 5, 2025
क्या मैथिली चुनाव लड़ने वाली है?
मैथिली के राजनीतिक करियर की संभावना को लेकर सियासी गलियारों में सवाल उठ रहे हैं कि वे किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं. चूंकि मैथिली ठाकुर बेनीपट्टी की निवासी हैं, इसलिए यह सीट चर्चा में सबसे ऊपर है. वर्तमान में बेनीपट्टी सीट से विनोद नारायण झा विधायक हैं, जिनकी उम्र 68 साल है और वे 1977 के जेपी आंदोलन से बिहार की राजनीति में सक्रिय हैं. झा दो बार विधायक और एक बार विधान पार्षद रह चुके हैं। हालांकि अगर भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया, तो मैथिली ठाकुर के बेनीपट्टी से चुनाव लड़ने की संभावना बढ़ सकती है.